Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : तीन साल पुराने अंधेकत्ल का खुलासा, माँ से अवैध सम्बन्ध के चलते हुई थी हत्या

SAGAR : तीन साल पुराने अंधेकत्ल का खुलासा, माँ से अवैध सम्बन्ध के चलते हुई थी हत्या

सागर। सागर जिले के थाना राहतगढ क्षेत्र में तीन साल पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासाकर लिया है।  हत्या 7 सितम्बर 2019 को हुआ था। आरोपी की माँ से मृतक के अवैध सम्बन्ध थे। जिसके चलते हत्या हुई थी।

पुलिस प्रेस नोट के अनुसार पुलिस को ग्राम मुगरयाऊ चौकीदार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम मुगरयाऊ पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश डली है, उक्त सूचना पर थाना राहतगढ पुलिस ने मौका पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर, वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करने हेतु टीम को बुला कर मौके का मुआयना कर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये, बाद थाना पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। 


अज्ञात मृतक की पहचान मुन्नालाल उर्फमुन्नी पिता भदई अहिरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम सेवन थाना जैसीनगर के रूप मे हुई बाद मर्ग जांच पर से मामला हत्या का पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध  धारा 302,201 ता.हि. का कामय कर जांच मे लिया गया।
प्रकरण मे सभी प्रकार के एकत्रित वैज्ञानिक साक्ष्यों का पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा विश्लेषण कर आरोपियों की तलाश करने हेतु निर्देश दिए गए एवं एसडीओपी राहतगढ के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया। उक्त घटना के संदेही
रामदीन शर्मा को घटना के संबंध पूंछताछ हेतु बुलाया गया संदेही से घटना के संबंध
मे बारीकी एवं हिकमतअमली से पूछताछ की ।जिसने बताया कि मृतक मुन्नालाल उर्फ
मुन्नी पिता भदई अहिरवार मेरा बहुत अच्छा दोस्त था एवं मेरे घर आना जाना रहता
था। मृतक मुन्नीलाल अहिरवार के मेरी माँ सुमतरानी से नाजायाज संबंध हो गये थे।
इस संबंध में गांव मे एवं समाज मे चर्चा होने लगी थी जिससे मेरे परिवार की बहुत बदनामी हो रही थी इसलिये दिनाक 05.09.2019 को अपनी मो.सा. MP 04 MK 2604 से राहतगढ ले गया था दिन मे उसको घुमाता रहा और उसको शराब पिलाई जैसे ही अंधेरा हुआ तो मुगरायाऊ के पास पुलिया के नीचे ले जाकर मुन्ना लाल उर्फ मुन्नी अहिरवार के गमझे गला दावकर हत्या कर दिया। 



आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरप्तार कर प्रकरण मे धारा - 3(2) (v) SC/ST ACT का इजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
मामले का खुलासा करने मे थाना प्रभारी राहतगढ कार्य. निरीक्षक आनंद राज ,चौकी
प्रभारी सीहोरा उपनिरी. रामदीन सिंह.उ.नि. अशोक कुमार मालवीय कार्य.प्र.आर.1376 प्रदीप कुमार ,आर.428 हरिश्चंद्र रैकवार ,आर.1018 काशीराम अहिरवार आर. 1191 मनीष अहिरवार ,आर.540 रेवाराम अहिरवार ,आर.313 हिमान सिंह की मुख्य भूमिका रही है ।

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com