SAGAR : कल शुक्रवार से होगी जल सप्लाई सुचारू, विधायक शैलेंद्र जैन ने राजघाट का किया निरीक्षण

SAGAR : कल शुक्रवार से होगी जल सप्लाई सुचारू, विधायक शैलेंद्र जैन ने राजघाट का किया निरीक्षण


सागर ।विधायक शैलेंद्र जैन ने राजघाट पहुंचकर पेयजल सप्लाई के लिए चल रही जली हुई मोटरों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों से यथा स्थिति जानी, उल्लेखनीय है कि होली एवं पंचमी के अवसर पर लगातार 3 दिन के अंदर राजघाट जल आवर्धन योजना की दो मोटर जल गई थीं  और एक मोटर पूर्व में जल गई थी,अभी वर्तमान में सिर्फ एक मोटर संचालित है जिस पर 24 घंटे लगातार कार्य किया जा रहा है अभी वर्तमान में राजघाट पर चार मोटर रखी हुई है जिनमें दो मोटर चालू रहती हैं और दो मोटर स्टैंड बाय मोड पर होती हैं लगातार 3 मोटर जलने के कारण यह असुविधा उत्पन्न हुई है।






  विधायक जैन ने बताया कि विगत दो-तीन दिनों से लगातार दिन-रात मोटर सुधारने का कार्य चल रहा है हमने सिंगरौली से वाइंडिंग करने वाले लोगों को बुला लिया था जो लगातार कार्य कर रहे हैं और ऐसी उम्मीद है कि आज रात तक एक मशीन की बाइंडिंग पूर्ण हो जाएगी और हम कल से सुचारू रूप से जल सप्लाई कर सकेंगे उन्होंने बताया कि इसके अलावा तीन मोटर टाटा कंपनी के द्वारा लगाई जा रही हैं जिसकी कास्टिंग कंप्लीट हो गई है और लगभग 1 सप्ताह में हम इन मोटरों को भी शुरू कर लेंगे इसके बाद हमारे पास लगभग 7 मीटर हो जाएंगे यह हमारे लिए सुचारू जल सप्लाई के लिए पर्याप्त संसाधन होंगे उन्होंने एक सुखद खबर बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इसी अवधि में हमारा राजघाट 2 मीटर अधिक है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमें इस वर्ष भीषण गर्मी में भी  जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान विजय दुबे ,रामाधार तिवारी ,अकील खान , एई सुधीर मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive