Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: रानगिर नदी में डूबने से एक युवक की ★ चार लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी : कलेक्टर

SAGAR: रानगिर नदी में तेंदूखेड़ा निवासी निशांत की डूबने से मौत 
★ चार लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी : कलेक्टर 

सागर : जिले के  रहली विकासखंड के
ग्राम सेमरा गौड़ प.ह.न.10 में रानगिर नदी में श्री निशांत पिता राजकुमार पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी तेदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई ।
अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री जितेंद्र पटेल ने बताया कि तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर निवासी श्री निशांत पुत्र राजकुमार पटेल रानगिर में देवी मां के दर्शन करने के लिए आया था ।जहां नहाते समय डूबने से  श्री निशांत की मौत हो गई श्री पटेल ने बताया कि घटनास्थल का पंचनामा तैयार किया गया है ।





उन्होंने बताया कि श्री निशांत पटेल के परिजनों को आरबीसी 6-4 योजना के तहत चार लाख की राशि का प्रकरण तैयार किया जा रहा है । तीन दिवस में यह राशि श्री  निशांत पटेल के परिजनों को प्रदान की जाएगी।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive