SAGAR : अफीम की अवैध खेती , ढाई सौ किलो पेड़ जब्त, दो गिरफ्तार
सागर। सागर जिले की रहली पुलिस ने दो खेतो में अफीम की अवैध खेती को पकड़ा है। पुलिस ने इन खेतों मे लगे 252 किलो वजनी कुल 2706 अफीम के पेड जब्त किए है। दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है। इसकी कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है।
प्रेस नोट के अनुसार पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा चलाये जा रहे अवैध जुआ सट्टा ,शराब ,मादक पदार्थ, हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत संपूर्ण जिले मे लगातार कार्यवाहीजारी है । इसी तारतम्य में थाना रहली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पटना बुजुर्ग ढिकुआ हार में प्रभुदयाल कुर्मी के खेत मे अवैध रूप से अफीम के पेड लगे है ।सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर बताये स्थान पर पहुंचकर रेड किया।
जहां नर्मदा कुर्मी व नंदकिशोर कुर्मी के खेतों मे जाकर देखा जिनमे आजू बाजू मादक पदार्थ अफीम के छोटे बडे काफी पेड लेंगे मिले जिन्हे उखडकर वजन किया गया। जो कुल 252 किलों कीमत करीब 2 लाख रू के मिले। जिन्हे विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया जाकर आरोपियो के खिलाफ धारा 8,18 स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्य थाना प्रभारी रहली निरी0 रोहित मिश्रा, उनि गोपाल चौधरी, उनि संजय बघेल, सउनि बाबू सिंह, प्रआर दिनेश गौतम, आर0 संजय जाट, रवि कुर्मी, सतेन्द्र निगम द्वारा सराहनीय रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें