SAGAR : 650 किलो नमक मिला बगैर आयोडीन युक्त, महादेव इंडस्ट्रीज हुई सील
★ संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज
सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा पगारा रोड स्थित महादेव इंडस्ट्रीज पर कार्यवाही की गई।
श्री दुबे ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है और इसमें 6 क्विंटल 50 किलो से अधिक बगैर आयोडीन युक्त नमक पाया गया। इस नमक का उपयोग नमकीन बनाने में किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए संपूर्ण नमक को सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अब लगातार यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि महादेव इंडस्ट्रीज के संचालक श्री विशाल लालवानी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें