Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: मौसम एवं प्रदूषण के स्तर की जानकारी बताने लगेंगे 5 एल.ई.डी.डिस्पले बोर्ड

SAGAR: मौसम एवं प्रदूषण के स्तर की जानकारी बताने लगेंगे  5 एल.ई.डी.डिस्पले बोर्ड


सागर ।  शहर में अब मौसम संबंधी जानकारी मिलना आसान होने वाली है क्योंकि म.प्र.प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर 12 बाय 8 के 3 एवं 8 बाय 4 के 2 इस तरह कुल 5 एल.ई.डी. डिस्पिले बोर्ड लगाये जा रहें है। जिनके स्थानों को तय करने हेतु नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार , म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विनय राय, श्री आर. के जैन, निगम सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी के साथ बोर्ड लगाये जाने वाली एंजेसी के अधिकारी उपस्थित थे।



इस दौरान स्थान तय करते समय निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार ने सुझाव दिया कि मौसम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी होती है जिसका हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है इसलिये इन्हें मुख्य सड़को के किनारे आस पास भीड़ भाड वाले क्षेत्रों में लगाया जाये।
यह तय किये गये स्थान:- 1.पं.मोतीलाल म्यूनिसिपल स्कूल के सामने कटरा बाजार 2. महाकवि पदमाकर सभागार के सामने मोतीनगर चौराहा, 3. अटल पार्क जिला चिकित्सालय रोड़, 4. विष्वविद्यालय रोड स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के पास सिविल लाईन, 5. मकरोनियॉं क्षेत्र में।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive