SAGAR : महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी और उसका पति
25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर ने
सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी और उसके पति को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आंगनवाड़ी के खाना के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत ली गई।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि लोकायुक्त कार्यालय में आवेदक समशुद्दीन उर्फ सिकंदर खान, कम्प्यूटर आपरेटर (आउटसोर्सिंग) उम्र 41वर्ष ग्राम बरोदिया कला, तह मालथोन जिला सागर ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक आरोपी.ऋचा दुबे,पति संदीप दुबे, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग मालथोन जिला सागर सहआरोपी:- संदीप दुबे, पति ऋचा दुबे द्वारा आवेदक की माँ, व पत्नी के जनसेवा स्व सहायता समूह बरोदिया कला में 6 आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को भोजन वितरण के कार्य के बिलों की राशि का भुगतान में कमीशन के रूप में 25,000 रु
की रिश्वत मांगी जा रही है।
आज लोकायुक्त टीम ने कार्यालय एकीकृत महिला एवं बाल विकास मालथोन में पति पत्नी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इस कार्यवाई में उपुअ राजेश खेड़े ,निरीक्षक रोशनी जैन व विपुस्था स्टाफ शामिल रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें