SAGAR : विधायक कप खेल महोत्सव 2022 का रंगारंग शुभारंभ
सागर। सागर विधान सभा क्षेत्र में विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधायक कप खेल महोत्सव 2022 का विधिवत शुभारंभ पीली कोठी के बाजू में स्थित वाल्सल्य खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, भाजपा सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। बहुत ही गरिमामय एवं भव्यतापूर्ण इस खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या हिस्सा लिया। इस खेल महोत्सव में विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें कबड्डी, बॉलीबाल, कुश्ती, बैडमिंटन, शतरंज, तैराकी, कूडो, ताईक्वांडो, टेबिल टेनिस, बास्केटबॉल आदि खेलों का आयोजन बालक/बालिक (स्कूल) एवं महिला/पुरूष (ओपन) शामिल है। अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सभी खेलों की औपचारिक शुरूआत हुई।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने प्रत्येक खेल के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे परिचय किया। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक बहुत बड़े खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खेल आज के समय की मांग है। इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से वे प्रदेश एवं देश स्तर पर अपना हुनर दिखाते हुये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करते है। जितने भी खिलाड़ियों ने इस खेल महोत्सव में भाग लिया है, उनके लिये बहुत ही सुनहरा अवसर है अपने आप को खेल के प्रति साबित करने का, अपनी प्रतिभा को दिखाने का। सभी खिलाड़ियों के साथ मेरी शुभकामनाएँ हैं कि, वे अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर सके।
उपस्थित समस्त अतिथियों ने खेल महोत्सव को संबोधित किया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। नगरवासियों ने इस खेल महोत्सव में शामिल होकर खेलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं विभिन्न खेलों का लुप्त उठाया। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति संध्या भार्गव, श्याम तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, एड. रूपसिंह यादव, वृंदावन अहिरवार, राजेश केशरवानी, धर्मेंद्र खटीक, मेघा दुबे, अलका श्रीवास्तव, करण श्रीवास्तव, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, रामअवतार पांडेय, विनय पाठक, जावेद खान, जगन्नाथ गुरैया, हर्षवर्धन जैन, नरेश भाई, सुषमा यादव, शारदा कोरी, अनीता अहिरवार, प्रतिभा रामेश्वर चौबे, एजाज खान, मंगल यादव, प्रमिला मौर्य, प्रदीप राजोरिया, शैलेश वर्मा, प्रासुक जैन, ज्ञानचंद कुकेरजा, दीपक दुबे, चक्रेश चौधरी, विकास केशरवानी, नितिन साहू, कुलदीप खटीक, पलास चौबे, राहुल नामदेव, नितिन सोनी, भानू राजपूत, राहुल वैद्य, शुभम् नामदेव, विवेक सोदिया, निखिल अहिरवार, रानेश ओमरे, राकेश लारिया आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिता के प्रभारी के रूप में अपने दायित्वों का पालन करने में उपस्थि रहे।
बास्केटबॉल - स्कूल बालक वर्ग में खेले गये मैच- 1. वात्सल्य स्कूल एवं जैन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें जैन पब्लिक स्कूल विजेता रहा। 2. केवी-2 एवं तक्षशिला के बीच खेले गये मैच में केवी-2 विजेता रही।
3. अभ्योदय एवं आवासीय विद्यालय के बीच खेले मैच में अभ्योदय की टीम विजेता रही। 4. इम्मानुअल स्कूल एवं एम.आर.सी. के बीच खेले गये मैच में इम्मानुअल स्कूल की टीम विजेता रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें