SAGAR : सड़कों पर उपलब्ध जगह का पूरा उपयोग करें: कलेक्टर★ स्मार्ट रोड फेस-2 में चयनित सड़कों के प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिजाइन की हुई समीक्षा

SAGAR :  सड़कों पर उपलब्ध जगह का पूरा उपयोग करें: कलेक्टर
★  स्मार्ट रोड फेस-2 में चयनित सड़कों के प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिजाइन की हुई समीक्षा

सागर।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट रोड फेस-2 के तहत चयनित सड़कों में पीलीकोठी से कगदयाऊ घाटी, डिम्पल पेट्रोल पंप, अप्सरा अंडरब्रिज होकर अंबेडकर तिराहा तक सुव्यवस्थित सड़क के निर्माण सहित अन्य सड़कों के प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिज़ाइन की समीक्षा कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में की। इस दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, एसई श्री अजय शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।




कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में निर्माण एजेंसी द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावित क्रॉस सेक्शन डिज़ाइन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सुव्यवस्थित सड़क के लिए सड़क की चौड़ाई बहुत महत्वपूर्ण हैं। अतः सड़क के दोनों ओर उपलब्ध स्थल का पूरा उपयोग करते हुए सड़क के क्रॉस सेक्शन तैयार करें। जहाँ 24 मीटर चौड़ाई मिल रही है, वहाँ डिवाइडर की चौड़ाई भी ज्यादा रखें। इस पर प्लांटेशन प्लान करें, जिससे सड़क की सुंदरता और बढ़ेगी। आवश्यकतानुसार एवं स्थल उपलब्धता के हिसाब से पार्किंग, पाथवे, रोड साइड ग्रीनरी और स्ट्रीट फर्नीचर की व्यवस्था करें। ड्रेन का निर्माण करते हुए बेहतर सड़कों की सौगात दें।
बैठक में स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें