Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : किराए पर ट्रैक्टर लेकर धोखाधड़ी कर बेचने वाला गिरोह पकड़ाया ★ कुल 17 ट्रेक्टर और एक लोडिंग वाहन जब्त , कीमत डेढ़ करोड़ रुपये


SAGAR : किराए पर ट्रैक्टर लेकर धोखाधड़ी कर बेचने वाला गिरोह पकड़ाया 
★ अभी तक  17 ट्रेक्टर और एक लोडिंग वाहन जब्त , कीमत डेढ़ करोड़ रुपये

सागर । पुलिस ने किराए पर ट्रैक्टर लेकर धोखाधड़ी कर बेचने वाले गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 17 ट्रैक्टर और एक लोडिंग वाहन जब्त किया है। वाहनों की कीमत 1 करोड़ 45 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी तरुण नायक ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा किया। फरियादी रणवीर लोधी समेत अन्य 10 लोगों ने मामले में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि नीरज साहू, महेंद्र गौर को किराए पर ट्रैक्टर दिए थे। 18 हजार रुपए प्रतिमाह किराए की बात पक्की हुई थी। 100 रुपए के स्टांप पर लिखापढ़ी हुई थी। आरोपियों ने कुछ महीने किराया दिया। लेकिन बाद में न तो किराया दिया और न ही वाहन लौटा रहे थे। मामले में जांच करते हुए गोपालगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।
प्रकरण में तफ्तीश करते हुए पुलिस ने आरोपी नीरज साहू निवासी कटरा बाजार और सौरभ सोनी निवासी पुरव्याऊ टौरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ की तो उन्होंने िकराए पर लिए ट्रैक्टर अलग-अलग स्थानों पर बेचने की बात कबूली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रैक्टरों को बरामद कर लिया है। आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाकर किराए पर लिए ट्रैक्टर बेच दिया करते थे। मामले में आरोपी महेंद्र गौर फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है
 

गोपालगंज थाने हुई थी शिकायत दर्ज

थाना गोपालगंज जिला सागर मे दिनांक 28.3.2022 को आवेदक रणवीर पिता गनेश लोधी उम्र 60 साल निवासी
नयाखेडा धाना सानौधा जिला सागर के द्वारा अनावेदक नीरज साहू पिता मगन साहू उम्र 35 साल निवासी कटरा बाजार थाना
कोतवाली जिला सागर एवं महेन्द्र गौर पिता राजेन्द्र गौर निवासी शाहपुर थाना सानीधा जिला सागर के द्वारा आवेदक का ट्रेक्टर किराये से लेना किराया न देना, गंदी-गंदी गालिया देना, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एवं इसी प्रकार की घटना अन्य 10 व्यक्तियो के साथ भी करने के आशय का एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जो आवेदन पत्र के मजबून से  धारा
406,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




आवेदक एवं गवाहो के कथन एवं विवेचना के आधार पर पाया गया कि नीरज साह पिता मगन साह निवासी कटरा बाजार थाना कोतवाली सागर द्वारा महेन्द्र गौर पिता राजेन्द्र गौर निवासी शाहपुर थाना सानीधा जिला सागर तथा सौरभ सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 33 साल नि. पुरव्याऊ टौरी थाना कोतवाली सागर के साथ मिलकर धोखाधडी एवं छल पूर्वक आवेदक रणवीर लोधी एवं । रमाकांत तिवारी, 2. दिनेश यादव, 3. नंदराम यादव, 4. गजेन्द्र सिंह, 5. मदन सेन, 6. चंदू यादव, 7. डोमन प्रजापति, 8.पुष्पेन्द्र सिह ठाकुर, 9. पुष्पेन्द्र लोधी, 10. जसपाल लोधी एवं अन्य लोगो सहित सागर जिले मे कई जगहो पर लोगो से किराये के नाम पर ट्रेक्टर लिये तथा ट्रेक्टर मालिको को एक या दो महिने के बाद ना ही कोई किराया दिया
और ना ही ट्रेक्टर वापिस किया, विवेचना के दौरान पाया गया कि नीरज साहू, महेन्द्र गौर एवं सौरभ सोनी द्वारा इन ट्रेक्टरी को फर्जी तरीके से अन्य लोगो को फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध लाभ प्राप्त करने के लिये बेच दिया गया है। जिससे प्रकरण मे धारा 420 ताहि. का इजाफा आरोपीगणो नीरज साहू, सौरभ सोनी एवं महेन्द्र गौर के विरूद्ध किया गया है। बाद मामले मे नीरज साहू की पता तलाश की गई जिससे पूछताछ पर आज दिनाँक तक कुल 17 ट्रेक्टर एवं एक पिकअप गाडी आरोपी नीरज  साहू एवं सौरभ सोनी की निशादेही पर जप्त किये जा चुके है जिसका कुल मशरूका करीबन 01 करोड 45 लाख के लगभग है।



और भी हो सकता है खुलासा
आरोपीगणो से लगातार पूछताछ की जा रही है एवं दस्तावेजी साक्ष्यो को एकत्रित किया जा रहा है जिसमे अन्य और ट्रेक्टर जप्त होने की संभावना है, इस प्रकार संगठित रूप से आरोपीगणो द्वारा बडे स्तर पर धोखाधडी की गई है, इसके सम्बंध मे
जिले के अन्य थानो से भी आवेदकगणो की सूची अपेक्षित है । जिसके सम्बंध मे सभी थानो को सूचित किया जा चुका है।
सराहनीय कार्य:-  इसमें थाना प्रभारी
थाना गोपालगंज निरी, सतीश सिंह, उनि, नेहा गुर्जर थाना सिविल लाईन सागर, उनि, देव सिंह मरावी, का.वा.प्र.आर. 190 असार
खान, का.वा.प्र.आर. 1652 रणवीर सिंह, का वा.प्र.आर. 1275 मुकेश, प्र.आर. अमित चौबे, आर. 759 रमेश गुरू, आर. 286 प्रदीप गोस्वामी, आर. 165 विनोद, आर. 1083 अभिषेक रघुवंशी, आर. आशीष,  आर, प्रदीप शर्मा, आर. पवन ठाकुर एवं सायबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।



बरामदशुदा ट्रेक्टरो की सूची : 

1). फार्मा ट्रेक नीले रंग का एक ट्रेक्टर बिना नम्बरी मय ट्राली के।
2). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी । 5 एबी 0359
3). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी । 5 एबी 44।। मय ट्राली के
4). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी । 6 एसी 5104
5). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 एबी 1517 मय ट्राली
6). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 एसी 6505 मय ट्राली
7). एएलटी पीले रंग का बिना नम्बरी ट्रेक्टर मय ट्राली के
8). आयसर कम्पनी का सिल्वर रंग का बिना नम्बरी ट्रेक्टर 485
9). आयसर कम्पनी का सिल्वर रंग का बिना नम्बरी ट्रेक्टर 380
10). ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 एबी 4012 मय ट्राली के
11). सोनालिका डी आई 740 नीले रंग का बिना नम्बरी ट्रेक्टर
12). पावर ट्रेक 439 नीले रंग का बिना नम्बरी ट्रेक्टर
13). स्वराज ट्रेक्टर रजि. क्रमांक एमपी 34 एए 3873 मय ट्राली
14). जान डियर 5105 हरे रंग का बिना नम्बरी मय ट्राली के
15). स्वराज 834 नीले रंग का बिना नम्बरी मय ट्राली के
16). मैसी 7235 लाल रंग का बिना नम्बरी मय ट्राली के
17). आयसर सिल्वर रंग का 548 बिना नम्बरी ट्रेक्टर
18). पिकअप रजिस्ट्रेशन क्र. एमपी 34 0914


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive