MP : साढ़े पांच करोड़ का अवैध मादक पदार्थ एमडी मेथाडोन पकड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार
बैतूल। बैतूल पुलिस और एटीएस इंदौर की टीम ने साढ़े पांच करोड़ रूपये का अवैध मादक पदार्थ मेथाडोन पकड़ा है | यह पदार्थ अफीम से भी ज्यादा नशीला है। बैतूल नागपुर फोरलेन पर मिलानपुर टोलनाके पर शुक्रवार शाम 5 बजे पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा जिसमे 5 किलो मेथाडोन बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है |
बैतूल बाजार थाना टी आई एबी मर्सकोले ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसमे अवैध मादक पदार्थ अफीम है, अवैध रूप से इंदौर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बैतूल नागपुर फोरलेन पर स्थित मिलानपुर टोल नाके पर पंहुची थी | इसी दौरान ट्रक क्रमांक DL1G-B7203 टोल पर पँहुचा। तभी ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया |
मौके पर कोतवाली टीआई अपाला सिंह, इंस्पेक्टर आदित्य सेन, टी आई एबी मर्सकोले, एस आई मोनिका पवार सहित बल मौजूद था। आरोपियों को पकड़कर ट्रक के केबिन में रखी एक बाल्टी जिसमे मादक पदार्थ भरा हुआ था, जप्त किया गया। जिसे बरामद कर आरोपियों को थाने लाया गया था |
टी आई मर्सकोले ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई तो आसिफ मोहम्मद एवं शहनवाज दोनो ही मंदसौर निवासी है। ये दोनों असम से ट्रक लेकर निकले थे और मंदसौर जा रहे थे। मंदसौर में इस मादक पदार्थ की डिलेवरी देनी थी | एटीएस इंदौर को भी सूचना थी कि ट्रक में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। खंडवा इंदौर एटीएस टीम भी ट्रक का पीछा करते टोल पंहुची थी |
प्रथम दृष्टया तो यह मादक पदार्थ अफीम ही लग रहा था लेकिन जब इसकी जांच की गई और आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये एमडी मेथाडोन है जो बहुत ज्यादा नशीला होता है।
शायद जिसे अफीम में भी मिलाया जाता होगा जिसका बाजार में दाम भी अधिक है | जप्त किया गया एमडी मेथाडोन का बाजार मूल्य मार्किट में साढ़े पांच करोड़ रुपये की है | पुलिस अभी आरोपियों से और पूछताछ कर रही है जिसमे और आरोपी भी सामने आएंगे | आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे खाली ट्रक लेकर ही चलते थे। उन्हें माल डिलेवरी के लिए पैसे दिए जाते थे। पुलिस ने आरोपियों पर अवैध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज का जांच में लिया है।
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
जवाब देंहटाएंकुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)