Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP : होलिका दहन में नाचते गाते वक्त एक युवक ने खुद को मारे चाकू , युवक की मौत

MP : होलिका दहन में नाचते गाते वक्त एक युवक ने खुद को मारे  चाकू , युवक की मौत

इंदौर। इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र के कुशवाह नगर में होलिका दहन की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। होलिका दहन कार्यक्रम के नाच गाने के दौरान नशे में एक युवक ने खुद को ही चाकू मार लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरा वाकय  का वीडियो  भी सामने आया है। जिसमे वह चार पांच दोस्तो के साथ नाच रहा है। इसी दौरान उसने कई वार सीने में किये।








पुलिस ने बताया कि मामला कुशवाह नगर का है। यहां होलिका दहन में नाचगाने  के दौरान गोपाल दर्जी नामक युवक की मौत हो गई। होलिका दहन के कार्यक्रम के दौरान युवक 'मैं भी शराफ़त से जीता मगर' गाने पर नाच रहा था। नाचते वक्त युवक ने चाकू निकाला और खुद के सीने पर ही कई वार कर दिए। इससे वह घायल हो गया। संभवत: इनमें से वार सीधे दिल को चीर गया। घायल अवस्था में स्वजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।








तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive