Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP : नगर परिषद का स्वच्छता प्रभारी 32 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

MP : नगर परिषद का स्वच्छता प्रभारी 32 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आगरमालवा। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने आगरमालवा जिले के सोयतकला नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी सफाई दरोगा को 32 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया  । सफाई सामग्री खरीदने की नोटशीट आगे बढाने के एवज में रिश्वत  मांगी थी। 
जानकारी के अनुसार आवेदक राकेश कुमार छपरिबन्द निवासी सोयतकलां ज़िला आगर ने 25 फ़रवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि सोयतकलां नगर परिषद का स्वच्छता प्रभारी (सफाई दरोगा) कमल किशोर शर्मा उससे सफ़ाई सामग्री ख़रीदने की नोटशीट आगे बढ़ाने के एवज़ में 32 हज़ार की रिश्वत मांग रहा है। उनकी शिकायत पर आज पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में टीआई बलबीर सिंह यादव और राजेंद्र वर्मा द्वारा उसे ट्रैप किया गया।

यह भी पढ़े

*
*

 लोकायुक्त उज्जैन की टीम निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ,निरीक्षक बलवीर सिंह यादव, आरक्षकगण संजय पटेल, संदीप कदम, नीरज राठोर,विशाल रेशमिया एवं श्याम शर्मा द्वारा आरोपी को आवेदक से 32 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive