Editor: Vinod Arya | 94244 37885

FSL किसी भी कीमत पर स्थानांतरित नही होने देंगे : विधायक शैलेंद्र जैन★ विधायक ने एफ एस एल प्रभारी ए डी जी जी पी सिंह के साथ की बैठक

FSL किसी भी कीमत पर स्थानांतरित नही होने देंगे : विधायक शैलेंद्र जैन
★ विधायक ने एफ एस एल प्रभारी ए डी जी जी पी सिंह के साथ की बैठक

सागर । विधायक शैलेंद्र जैन ने वर्तमान में चल रहे एफएसएल के घटनाक्रम को लेकर भोपाल में एफ एस एल के प्रभारी ए डी जी जी पी सिंह से मुलाकात की उल्लेखनीय है कि विगत  शनिवार को विधायक जैन ने एफएसएल पहुंचकर वहां के अधिकारी कर्मचारियों से फीडबैक लिया था और उनसे एफएसएल की कार्यप्रणाली की जानकारी ली थी इसके पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग की थी तब माननीय मुख्यमंत्री ने एडीजी जीपी सिंह को अविलंब इस प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश दिए थे, उनके द्वारा विधानसभा में एफएसएल के मामले में ध्यानाकर्षण भी लगाया गया है, आज तमाम जानकारियों के साथ विधायक जैन ने विधानसभा में एडीजी जीपी सिंह से मुलाकात कर उनसे प्रत्येक विषय पर चर्चा की और सारे विषय की गहराई से जानकारी ली और उनका भी मत जाना।
*
*
*
*
*
*
*

विधायक जैन ने बताया कि जिस तरह से धीरे-धीरे स्टाफ को अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है सुविधाओं को विकेंद्रीकृत किया जा रहा है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन की मंशा एसएसएल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की है और हम लोग ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive