Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सागर श्रीमती रेणु परस्ते से प्रभार छिना, कार्यो में लापरवाही के चलते

प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सागर श्रीमती रेणु परस्ते से प्रभार छिना, कार्यो में लापरवाही के चलते

सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने काम मे लापरवाही के चलते प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सागर श्रीमती रेणु परस्ते से प्रभार पद से हटा दिया है। उनकी प्रभार आर के वैध को दिया है। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है। 
जारी आदेश के अनुसार श्रीमती रेणु परस्ते प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सागर द्वाराकार्यालयीन कार्यों के निराकरण में उदासीनता, कार्यरत् एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों के स्वत्वों का समय-सीमा में निराकरण नहीं किया जाना, सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में
तत्परता से कार्य नहीं करना, विधान सभा प्रश्नों के उत्तर समयावधि मे प्रस्तुत नहीं किये गये, कार्यालयीन कर्मचारियों पर नियंत्रण का अभाव पाये जाने तथा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के कारण एतद् द्वारा श्री आर.के.वैद्य प्राचार्य शास.उत्कृष्ट उ.मा.वि.सागर को अपने कार्य के साथ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी/आहरण संवितरण अधिकारी सागर का प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंपा जाता है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

*
*

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com