मंत्री कबड्डी महाकुंभ प्रतियोगिता में जैसीनगर एक्सीलेंस ने मारी बाजी
★ मंत्री गोविंद राजपूत ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर खेली कबड्डी
सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चलने वाली मंत्री कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन राहतगढ़ में बने नवनिर्मित 2 करोड़ के स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया जिसमें 300 टीमों में से फाइनल में पहुंची 10 टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर कबड्डी खेली ।वही भाजपा नेता हीरासिंह और आकाश राजपूत ने भी कबड्डी में दांव आजमाए।
क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कबड्डी खेल भारत का पारंपरिक खेल है जो सभी के दिलों से जुड़ा हुआ है सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज है जिन्हें मंच नहीं मिल पाता उनके लिए यह मंच उपलब्ध कराया गया है कि अपनी प्रतिभा दिखाकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलने जाए हमारे क्षेत्र के युवा सुरखी का नाम रोशन करें ।
श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभावान, ऊर्जावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है । क्षेत्र में पूरी प्रतियोगिता में 300 टीमों के 3000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिससे पता चलता है कि क्षेत्र में खिलाड़ियों की कमी नहीं है। श्री राजपूत ने जीतने वाली टीम को बधाई दी तथा जो लोग नहीं जीत पाए उनसे उन्होंने कहा कि निराश ना हो क्योंकि खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या तो सीखता है फिर से तैयारी करें और फिर से मैदान में उतरे।
श्री राजपूत ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विजेता टीम को ट्रॉफी दी।
हर खिलाड़ी का किया जाएगा सम्मान :आकाश सिंह राजपूत
मंत्री कबड्डी महाकुंभ प्रतियोगिता के आयोजक श्री आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए कबड्डी महाकुंभ प्रतियोगिता ऐसा अवसर है जहां वह अपनी प्रतिभा के बल पर संभाग स्तर की टीम में अपना स्थान बना सकते हैं इस प्रतियोगिता के चार खिलाड़ियों को संभाग की टीम में खेलने का अवसर मिलेगा जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो राष्ट्रीय स्तर तक उन खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा आकाश राजपूत ने कहा कि आयोजन में आए सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है चाहे वह टीम हारी हो या जीती हो किसी को भी निराश नहीं किया जाएगा ।
जहां प्रथम पुरस्कार के रुप में 51 हजार की राशि टीम को दी जा रही है तो वही उपविजेता टीम को 21000 तीसरे नंबर आने वाली टीम को 15000 चौथे नंबर आने वाली टीम को 10000 तथा पांचवें नंबर आने वाली टीम को भी 5000 की राशि सम्मान स्वरूप दी जा रही है ।
ये रहे मौजूद
कबड्डी महाकुंभ महाकुंभ के अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता श्री गुलाब सिंह जी राजपूत, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार धनोरा, मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज शर्मा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अरविंद सिंह राजपूत (टिंकू राजा), मूरत सिंह राजपूत (पप्पू भैया), विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, डेनी जैन अनिल पिपरा,अभिषेक अंकु चौरसिया पप्पू फुसकेले, रामेश्वर नामदेव, राजेश्वर सेन, बंटू ओसवाल, राजेंद्र घोसी, चुन्नू भैया, विकास जैनN, आयुष श्रीवास्तव, रामकुमार यादव सहित आयोजक समिति तथा सुरखी विधानसभा एवं जिले भर से भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता कबड्डी महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें