परिवारवाद ने राजनैतिक दलों को गुलाम बना दिया: रघु ठाकुर
सागर 16 मार्च. प्रधानमंत्री द्वारा परिवारवाद से भारतीय राजनीति को मुक्त करने की पहल का स्वागत करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि परिवारवाद ने राजनीति को नीचे गिरा दिया और इसके लिए न केवल विकृतियां पैदा की हैं बल्कि राजनैतिक दलों को गुलाम बना दिया.
श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल का भाजपा पर भी प्रभाव पड़ेगा और अन्य दलों के लिए भी चुनौती है. परिवारवाद के के खिलाफ सर्वप्रथम डॉ राममनोहर लोहिया ने आवाज उठाई थी. श्री ठाकुर ने कहा कि दो प्रकार का परिवारवाद है एक व्यक्तिवादी परिवार और दूसरा संघ परिवार. परिवारवाद की भावना संर्कीण और पक्षपात पूर्ण होती है, वह व्यक्ति की हो या समूह की. गुजरात के साबरमती आश्रम में नवीनीकरण के नाम पर 1200 करोड़ रूपए की योजना तैयार की गई है, जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि बापू के साबरमती आश्रम के जो मूल हैं जो सादगी और जीवन मूल्यों का पर्याय हैं, उसे यथावत रखा जाना चाहिए. सांसद संजय सिंह द्वारा राज्यसभा में साबरमती आश्रम को लेकर सवाल उठाने प्रस्ताव दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें