www.richhariyagroup.com

डॉ गौर विवि: में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा बढ़ाने के लिए गौर यूथ फोरम दिया ज्ञापन

डॉ गौर विवि:  में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा बढ़ाने के लिए गौर यूथ फोरम दिया ज्ञापन

सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय  विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा को बढ़ाने के लिए गौर यूथ फोरम  ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिसे प्रतिहस्तक प्रो गिरीष मोहन दुबे ने स्वीकार किया  l  फोरम ने बताया कि विभिन कक्षाओं के विद्यार्थियों  ने बताया कि उनके हाल ही में मिड वन  एग्जाम हुए हैं ,अभी मिड टू एग्जाम चल रहे हैं और प्रशासन ने  तुरंत  ही एंड सैम एग्जाम( मुख्य परीक्षा ) की तिथि घोषित कर दी है। जिसको लेकर सभी विद्यार्थी असंतुष्ट हैं! 
फोरम के विवि महामंत्री अक्षत जैन ने बताया कि विवि में प्रवेश फरवरी माह तक होते रहे हैं फिर तुरंत परीक्षा विद्यार्थियों के हित में नहीं है , अभी कन्वोकेशन भी होना है अतः परीक्षायें एक माह बढ़ायी जावेंl आज प्रमुख रूप से सिद्धार्थ शुक्ला , यश चौबे ,सौरभ सिंह, राजेश्वरी लोधी , शैंकी बुंदेला, ओम तिवारी, तरुण प्रजापति, कंचन लोधी , प्रियंका चौबे,  उपस्थित रहें।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive