Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के मध्य प्रश‍िक्षण हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित★ कार्मिकों को गुणवत्तापूर्ण प्रश‍िक्षण मिलेगा

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के मध्य प्रश‍िक्षण हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित
★ कार्मिकों को गुणवत्तापूर्ण प्रश‍िक्षण मिलेगा

जबलपुर, 30 मार्च। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड एवं राष्‍ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्‍ठान (नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट-एनपीटीआई)  के मध्‍य पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु एक दीर्घकालीन प्रशिक्षण अनुबंध आज मुख्यालय शक्तिभवन में हस्ताक्षरित किया गया। इस अनुबंध के तहत नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्मिकों को विभि‍न्न तकनीकी व प्रबंधकीय विषयों पर प्रश‍िक्षण प्रदान किया जाएगा। अनुबंध हस्ताक्षर के समय मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचानक श्री मनजीत सिंह, डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल श्री प्रतीश कुमार दुबे, मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन श्री एस. पी. तिवारी, नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री संजय डी. पाट‍िल उपस्थि‍त थे।



पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कंपनी के इस प्रयास से कार्मिक कम व्यय पर अध‍िक गुणवत्तापूर्ण प्रश‍िक्षण प्राप्त कर सकेंगे। पावर जनरेटिंग कंपनी व नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के मध्य हुए अनुबंध के अनुसार ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के देश में स्थि‍त दस संस्थानों द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पद्धति से प्रश‍िक्षण दिया जाएगा।


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com