कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन :
★ महंगाई संबंधी कार्टून और नारे लिखे हुए जैकेट पहनी
★ साईकिल, ट्रैक्टर, स्कूटर की आरती उतारकर जताया विरोध
★ सेवादल ने जनता के साथ मिलकर गणपति भगवान को सौपा ज्ञापन
सागर । पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे भारत में एक साथ शुरू किए गये महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के तहत सागर जिले में कांग्रेसियों ने व्यापक प्रदर्शन किया। कई तरह अनोखे प्रदर्शन भी हुए। जिन्होंने जनता का ध्यान आकर्षित किया।
नरयावली विधानसभा क्षेत्र में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने किया नेतृत्व
नरयावली विधानसभा क्षेत्र में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में की गई। जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया एवं युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर कांग्रेसजनो ने खाली गैस सिलेण्डरों और मोटर साइकिलो को सड़क पर रखकर फूल माला पहनाकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुए पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल,अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त किया। महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत कार्यक्रम में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, एन. एस. यू. आई. के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक गौर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय रोहिदास ,निर्वाण सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, आर.आर. पारासर, वीरेन्द्र गौतम, राजू डिस्क, अमोल सिंह, अनिल कुर्मी, कमल जैन, डॉ. वी. एम तिवारी, मोतीलाल पटेल,सन्दीप चौधरी, पवन केशरवानी, निशांत आठिया,बबलू केशरवानी, राजेन्द्र साहनी, रोहित वर्मा, सुभाष रोहित, वीरेन्द्र जैन, चंदन रैदास, प्रेम अहिरवार, सौरभ शुक्ला आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन।
साईकिल, ट्रैक्टर, स्कूटर की आरती उतारकर महंगाई के खिलाफ जताया विरोध
नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में अनोखा प्रदर्शन किया गया। जहां म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा आदि कांग्रेसजनो ने साईकिल, ट्रैक्टर, स्कूटर की आरती उतारकर महंगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इस दौरान मुख्य रूप से देवेन्द्र पटैल, अशरफ खान, पुष्पेन्द्र सिंह, राकेश राय,अनिल कुर्मी, मोतीलाल पटेल, संजय सिंह,एम.आई. खान, अफजल खान, खिलान सिंह आदि मौजूद थे
गली मोहल्लों और चौक चौराहों तक पहुंचकर किया अलग-अलग तरह से प्रदर्शन
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के कई हिस्सों में अलग अलग तरह से ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ की शुरूआत कर जन आंदोलन का शंखनाद किया। इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारियों ने तीनबत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यालय के पास हुए इस प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस जन महंगाई संबंधी कार्टून और नारे लिखे हुए जैकेट पहने हुए थे। कांग्रेसजनों ने रसोई गैस के सिलेंडर पर माला चढ़ाकर तथा थाली, ताली, घंटा बजाकर जोरदार नारेबाजी के साथ देश-प्रदेश में व्याप्त महंगाई की ओर ध्यान आकृष्ट कर भाजपा सरकार का विरोध किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे महिला अध्यक्ष रजिया खान ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित गोवर्धन रैकवार दीनदयाल तिवारी भैयन पटेल साजिद राइन वसीम खान सुनील पावा आदिल राइन प्रियंका तिवारी अलीम खान शुभम उपाध्याय प्रदीप जैन कुल्फी रवि केशरी जाहिद ठेकेदार समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने महंगाई मुक्त भारत अभियान का आगाज किया।
अध्यक्ष रेखा चौधरी ने चूल्हे पर पकोड़े तले
महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कटरा बाजार में नगर निगम मार्केट के बाहर युवाओं ने गैस की बढ़ती हुई दामों के विरोध स्वरूप चूल्हे पर पकौड़े तलकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रीता चौधरी में शामिल होकर खुद ही चूल्हे पर कढ़ाई रखकर पकोड़े तले और जनता तथा सरकार को महंगी गैस का संदेश दिया।
महंगाई मुक्त भारत अभियान की आवाज के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा सागर संभाग की प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने कई युवाओं और छात्रों के साथ गैस सिलेंडर खाने के तेल के डिब्बे दाल चावल और आटे की पूरियां तथा दोपहिया वाहन रखकर ताली और ताली बजाते हुए महंगाई का विरोध किया।सिविल लाइन चौराहे पर किया गया। यह प्रदर्शन यहां से निकलने वाले राहगीरों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बना रहा और लोग इस प्रदर्शन को रास्ते में रुक कर देखे बिना नहीं निकल सके। एनएसयूआई नेता अक्षत कोठरी के नेतृत्व में युवाओं के दल के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कोठारी पूर्व पार्षद रूपनारायण तोता यादव व अजय भारद्वाज के अलावा सुजीत ठाकुर आकाश जाट तशु गौतम राहुल टुटेजा सुधांशु साहू युवराज ठाकुर देशराज यादव राहुल बाबा श्रेष्ठ साहू प्रयंकर तिवारी आदि के साथ महंगाई मुक्त भारत अभियान का आगाज किया।
शहर के संत रविदास वार्ड में सेवादल नेत्री रेखा ठाकुर विशाल अहिरवार आदि ने झाड़ू और बेलन के साथ महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। तुलसी नगर वार्ड में पार्षद भजन पटेल ने हाथों में पोस्टर लेकर महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया सेवादल महिला विंग की अध्यक्ष रजिया खान ने भी महिलाओं के साथ महंगाई को जमकर कोसा महिला नेत्री महजबीन अली वार रोशनी खान ने गोपालगंज में घंटी झालर बजाकर तेल के खाली डिब्बे बजाकर महंगाई के विरोध में आवाज उठाई। काकागंज क्षेत्र में पुष्पा रैकवार द्वारका चौधरी गोवर्धन रैकवार लक्ष्मीनारायण सोनाकिया आदि ने क्षेत्रीय निवासियों के साथ गैस का सिलेंडर दो पहिया वाहन और खाली डिब्बे रखकर प्रदर्शन किया लक्ष्मीपुरा में प्रदीप जैन कुल्फी ने मोटरसाइकिल को हथेली पर रखकर वार्ड में घुमाया तथा मधुकरशाह वार्ड में महेश अहिरवार ने महिलाओं के साथ चूल्हे पर खाना पका कर महंगी गैस का संदेश दिया इसी तरह का प्रदर्शन नगर निगम मार्केट में भूरे खटीक और आदिल राय ने चूल्हे पर पकौड़े तल कर किया। बड़ा बाजार में सेवादल अध्यक्ष चिंटू कटारे ने अपने साथियों के साथ महंगाई के खिलाफ गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश को प्रार्थना पत्र सौंपा और महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। सिविल लाइन वार्ड में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अंकलेश्वर दुबे सुनील बाबा अनिल दक्षिण अभी दो पहिया वाहन और खाली सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया।
ब्लॉक क्रमांक 1 के अध्यक्ष शरद पुरोहित ने कटरा भीतर बाजार में सेवा दल के नेता विजय साहू पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष शरद राजा सेन रवि केसरवानी आदि के साथ प्रदर्शन किया। भगवान गंज में धर्मेंद्र चौधरी ने महिलाओं के साथ खाली सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया। सदर ब्लॉक क्रमांक 4 में ब्लॉक अध्यक्ष प्रदोष कुरैशी आनंद हेला अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर आदि ने गैस सिलेंडर को फूल माला पहनाकर महंगाई मुक्त भारत अभियान को शुरू किया।
मंहगाई से त्रस्त होकर सेवादल ने जनता के साथ मिलकर गणपति भगवान को सौपा ज्ञापन
रोजमर्रा और दैनिक वस्तुओं की आसमान छूती हुई कीमतों से त्रस्त होकर आज शहर सेवादल परिवार ने आम जनता को लेकर रामबाग मंदिर प्रागंण स्थित भगवान गणेश मंदिर में ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकुमार पचौरी ने कहा कि हमारे लगातार विरोध के बाद सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगती इसलिये आज प्रथम पूज्य देव गणपति के दरवार में अर्जी लगाने आये है
ईश्वर से हमारी कोई भी समस्या छिपी तो नही है, फिर भी आज इस पत्र के माध्यम से सामूहिक रूप से ईश्वर के दरवार में अर्जी लगायी है कि मंहगाई के कारण हम लोगो की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है,पेट्रोलियम पदार्थों पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस,खाद्य तेल और भी दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमते आसमान छू रही है।
भारत सरकार और प्रदेश सरकार जो हमारे वोटों से सत्ता पर सुषोभित है, हमारी दुर्दशा को सुधारने की दशा में सरकार कोई काम नही कर रही है। थक हारकर आज हम गणपति जी के दर पर आये है कि वो सरकार को सद्बुध्दि प्रदान करे।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार को ईश्वर सुनने की शक्ति प्रदान करे ताकि वो हमारी करूण पुकार सुन सके और सरकार की दृष्टि को ईश्वर तेज करे ताकि वह हमारी दुर्दशा देख सके और इस सरकार का अहंकार दूर करे।
ज्ञापन का गणपति मंदिर के पुजारी विनोद नागार्च को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नितिन पचौरी,जीतेंद्र चाचोंदिया,प्रकाश यादव,सतीश जैन,रामगोपाल यादव,राहुल व्यास,अंकुर यादव,मिथुन घारू,श्रीराम,राहुल,निक्की यादव,अरविंद राजपूत,विक्की यादव,मोंटी चंदेल,संजू सेन,छुट्टन,रवि तिवारी,संतोष यादव,करन,रोहित आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें