Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह ( छोटे ठाकुर ) का निधन

ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह  ( छोटे ठाकुर ) का निधन 

सागर-: सहकारिता विभाग के सेवानिवृत सब आडिटर एवं पत्रकारिता से जुड़े रहे ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ छोटे ठाकुर 55 का मंगलवार देर रात निधन हो गया। बुधवार को उनकी अंतिम यात्रा पद्माकर नगर मकरोनिया स्थित निवास से निकली व रजाखेड़ी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, किसान नेता अजीतसिंह, संतोष रोहित, डा.पीएस ठाकुर, प्राचार्य यशवंतसिंह राजपूत, सुधीर तिवारी, अखिलेश पाठक, राजू सिसौदिया, रजनीश जैन, आलोक नायक, राजेश दुबे, कपिल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर श्रध्दांजलि अर्पित की। स्व. पुष्पेंद्र सिंह सागर विवि पत्रकारिता विभाग के 1991-92 सत्र के छात्र रहे और कुछ समय तक दैनिक पत्रों से जुडे़ रहे। बाद में शासकीय सेवा में आ गए स्व. सिंह दिव्यांग होने के बावजूद काफी जीवट, लोकप्रिय व संवेदनशील इंसान थे। वे इंजीनियर राघवेंद्र सिंह एवं शिक्षक डा. ध्रर्मेद्र सिंह के छोटे भाई थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive