सराफा तिराहा से पंतनगर तिराहा तक सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास विधायक शेलेन्द्र जैन ने★चौड़ी सड़क निर्माण करने की मांग की और दिया ज्ञापन क्षेत्रवासियो ने

सराफा तिराहा से पंतनगर तिराहा तक सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास विधायक शेलेन्द्र जैन ने
★चौड़ी सड़क निर्माण करने की मांग की और दिया ज्ञापन क्षेत्रवासियो ने

सागर।मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अंतर्गत शहर के मुख्य मार्ग सराफा तिराहा से पंतनगर तिराहा सागर सरोज होटल तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक शैलेंद्र जैन के कर कमलों से संपन्न हुआ, इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह इस कार्यक्रम के साक्षी बने कार्यक्रम में बड़ा बाजार के रहवासियों द्वारा विधायक जैन को मांग पत्र सौंपा गया मांग पत्र में बड़ा बाजार क्षेत्र में भी स्मार्ट सिटी द्वारा चौड़ी सड़क निर्माण करने की मांग की गई और लोगों द्वारा अपनी-अपनी जमीन चौड़ीकरण के लिए देने की सहमति दी गई मांग पत्र में लगभग 400 लोगों ने हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर देकर अपनी सहमति जताई है।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि बड़ा बाजार शहर का हृदय स्थल है और इसका पूर्ण विकास मेरी नैतिक जिम्मेदारी है परंतु विकास के लिए  जन भावनाओं को ध्यान में रखना मेरा पहला कर्तव्य है इसके लिए आप सभी यदि सहमत हूं तो एक अच्छी सुंदर चौड़ी सड़क बनाकर आपको प्रस्तुत करूंगा परंतु इसमें आप की सहमति होना बहुत आवश्यक है उन्होंने मेडिकल कॉलेज से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग एवं भूतेश्वर मंदिर मार्ग का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह लोगों ने स्वयं अपनी भूमि को सड़क चौड़ीकरण के लिए उपलब्ध कराया है उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि हम अपने हिस्से की बहुत कम भूमि सड़क चौड़ीकरण के लिए देंगे तो उससे हमारा व्यापार 10 गुना बढ़ेगा और हम लोग विकास के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे ,उपस्थित जनमानस ने विधायक जैन का स्वागत किया उन्होंने कहा कि हम अभी नगर निगम कार्यालय से होते हुए परकोटा तीन बत्ती सराफा से मोती नगर चौराहा तक सड़क निर्माण कार्य कर रहे हैं इसमें अभी हमारा प्लान उपलब्ध चौड़ाई के अनुसार और लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए निर्माण करने का है, यदि लोगों द्वारा स्वेच्छा से अपनी भूमि सड़क चौड़ीकरण के लिए दी जाएगी तो हम व्यवस्थित स्मार्ट रोड बना कर देंगे।
*
*
*

कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता योगाचार्य विष्णु आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन शहर विकास में दिन-रात कार्य करते हैं शहर में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं होता जहां वह अपनी उपस्थिति नहीं देते हो और प्रत्येक कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करते हैं समय सीमा में कार्य पूरे हो उसके लिए निरंतर फील्ड पर उपस्थित रहते हैं।

कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने किया एवं आभार नितिन सोनी ने व्यक्त किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ वीरेंद्र पाठक जगन्नाथ गुरैया श्याम तिवारी शैलेश केशरवानी लक्ष्मण सिंह वृंदावन अहिरवार मनीष चौबे सोमेश जडीया याकृती जाडिया नीरज जैन गोलू कंचन गुप्ता सुषमा यादव सविता साहू प्रतिभा चौबे संतोष सोनी पवन जडीया माखनलाल सोनी रूबी पटेल महेंद्र राय संजय पंडा विश्वनाथ सोनी गणेश सोनी ज्योतिस सोनी विनोद तिवारी विमल जैन समर्थ दीक्षित महेश सोनी द्वारका सोनी जगन कोष्टी गोलू गोरी अंशुल हर्षे राजेश सोनी एवं अन्य सभी स्थानीय निवासी गण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें