Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विवि : अब डिजिलॉकर पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी विद्यार्थियों की मार्कशीट

डॉ गौर विवि : अब  डिजिलॉकर पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी विद्यार्थियों की मार्कशीट

सागर. 29  मार्च. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के डिजिटल अकादमिक सर्टिफिकेट्स (डिग्री, डिप्लोमा, एवं ग्रेड शीट अब डीजीलाकर पर उपलब्ध है. वर्ष 2021 में जिन विद्यार्थियों ने सीबीसीएस माध्यम से पाठ्यक्रम पूर्ण किया है वे विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर दिए गये लिंक पर जाकर अपना डिजिलॉकर खाता बना सकते हैं. डीजीलाकर खाता बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध है. वेबसाईट के एनएडी भाग में जाकर खाते के निर्माण की प्रक्रिया का का अवलोकन किया जा सकता है.


 सभी छात्र डिजिलॉकर पोर्टल से अपनी आवश्यक डिग्री और ग्रेड शीट निकाल सकते हैं। इस पोर्टल पर खाता बना लेने से विद्यार्थी के अकादमिक सर्टिफिकेट का वेरीफिकेशन में भी सुविधा होगी. साथ ही मूल प्रमाण-पत्र के साथ ले जाने की बाध्यता से भी राहत मिल सकेगी.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive