Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीटीआईआरटी में " साइबर सुरक्षा " पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

बीटीआईआरटी में " साइबर सुरक्षा " पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
  

सागर । बीटीआईआरटी मैं शैक्षणिक एवं  अशैक्षणिक  गतिविधियों नियमित अंतराल पर पूरे सत्र चलती रहती है अब कोरोना की लहर अंतिम पड़ाव मैं है , प्रशासन ने सभी बंदसे लगभग हटा ली है एवं जिंदगी की चहल पुनः पटरी पर लौट रही है, ऐसी खुले एवं स्वतंत्र वातावरण में बीटीआईआरटी में शैक्षणिक गतिविधियों पर पूरे शबाब पर है!
इसी संदर्भ में संस्था के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा "साइबर सुरक्षा " पर दो दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया इसका प्रभावी एवं उपयोगी संचालन विषय विशेषज्ञ दिव्यांश सिंह राठौर ने किया यह कार्यशाला "पोमर लर्निंग" के अंतर्गत आयोजित की गई ज्ञात हो कि दिव्यांश राठौर बीटीआईआरटी के ही विद्यार्थी है एवं आप एनआईटीएस एवं कॉरपोरेट्स में वेबसाइट सुरक्षा एवं नेटवर्क सुरक्षा पर ट्रेनिंग  प्रदान करते रहते हैं!

दो दिवसीय कार्यशाला वेबसाइट सुरक्षा एवं नेटवर्क सुरक्षा पर केंद्रित रही, आपने प्रतिभागियों को ईमेल आईडी , को हेक होने से बचाने के तरीके बताएं, आपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित करने के तरीके सिखाएं, अपने अकाउंट को साइबर अटैक से सुरक्षा के उपाय सिखाएं, पासवर्ड सुरक्षा करना सिखाया, सिस्को पैकेट ट्रेसर टूल का उपयोग कर नेटवर्क डिजाइन करना सिखाया, यूपीएस को हैकिंग से सुरक्षित करने के लिए मल्टीपल स्टेटस सुझाए, एथिकल हैकिंग के संदर्भ में भी प्रतिभागियों को जागरूक किया आपने अनाधिकृत हैकिंग से परहेज करने की सलाह दी आपने कहा कि बिना अनुमति के हैकिंग ना करें! साइबर सुरक्षा से संबंधित नियम एवं कानूनों से आपने प्रतिभागियों को अवगत कराया , इसमें संस्था के सभी विभागों के काफी विद्यार्थी पूरे उत्साह मनो योग एवं धैर्य के सम्मिलित हुए, कार्यशाला के उपरांत विद्यार्थियों ने अपनी शंकाएं जाहिर की जिनका समुचित समाधान विशेषज्ञ द्वारा किया गया , अंततः संस्था के प्राचार्य डॉ  वीरेश फुसकेले द्वारा दिव्यांशसिंह राठौर को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया,
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive