Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शुभम घोषी बने बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष

शुभम घोषी बने बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष 
सागर ।बुंदेलखंड क्षेत्र का सबसे पुराना छात्र संघ बड़ा बाजार छात्र संघ सागर के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न, श्री शुभम घोषी बने बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष ,आज बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोषी के रविशंकर वार्ड स्थित निवास पर छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई बैठक में छात्र संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे एवं पूर्व अध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया ने सर्वसम्मति से शुभम घोषी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा | जिस पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री शंभू खटीक प्रदीप राजोरिया सहित पूर्व अध्यक्षों ने समर्थन किया जिस पर सर्वसम्मति से बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर श्री शुभम घोषी को  घ निर्वाचित  किया गया | बैठक मैं बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक श्री लाल चंद घोषी ने छात्र संघ की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए विचार रखे बैठक में डॉक्टर नरेंद्र चौबे, जगन्नाथ गुरैया, शंभू खटीक, प्रदीप राजोरिया, प्रभात मिश्रा, अमित वैसाखिया आदि पूर्व अध्यक्षों ने भी विचार रखे बैठक में प्रमुख रूप से अमित बैसाखिया, नितिन भट्ट, सूर्येश उपाध्याय, अमन अग्रवाल, मयंक भट्ट सहित बड़ा बाजार  छात्र संघ के समस्त पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive