Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का होली मिलन समारोह विधायक शैलेंद्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का होली मिलन समारोह विधायक शैलेंद्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न
सागर।श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज द्वारा समाज की धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन सम्मिलित हुए इस अवसर पर सभी समाज जनों ने एक दूसरे पर फूलों को डालकर होली का आनंद लिया और आपस में गले मिलकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी।




कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि हमारा यह होली का त्यौहार आपस में भाईचारे और एकता का प्रतीक है इस दिन हम सभी गिले-शिकवे भुलाकर अपने सभी भाइयों को गले लगाते हैं, बाकी किसी भी दिन आप किसी व्यक्ति के गाल पर रंग लगाओगे तो वह नाराज हो जाएगा परंतु आज के दिन कोई भी नाराज नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि हमारा स्वर्णकार समाज एक सशक्त समाज है और इसकी एकता के लिए आपस में सभी प्रतिबद्ध हैं और आज मैं विधायक हूं तो इसमें हमारी समाज का बहुत बड़ा योगदान है।
कार्यक्रम का संचालन समाज के अध्यक्ष कमलेश सोनी ने किया कार्यक्रम को सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी गजेंद्र सोनी ,तुलसीराम सोनी राहतगढ़ वाले, नारायण सोनी जैसीनगर वाले, समाज के संरक्षक गण श्री राम नारायण सोनी हरिशंकर सोनी, भगवान दास स्वामी रमेश कुमार सोनी करोड़ी लाल सोनी देवरी वाले मुन्नालाल सोनी बरिया वाले
शिव शंकर सोनी पलोटन वाले नवीन सोनी नौलखा एवं राधेश्याम सोनी मनोज सोनी मुखिया माधव सोनी गोपाल सोनी गणपति गोपाल सोनी बरीया वाले मथुरा प्रसाद जी सोनी बाबूलाल जी ग्यारसी लाल सोनी तोड़ा वाले मिंटू सोनी पप्पू शाहगढ़ संदीप बिलहरा मनीष सोनी देवरी महेंद्र मन्हा आशीष अगरबत्ती,मुन्ना पलोटन  उपस्थित रहे।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive