डॉ. संजीव सराफ को नैनागिरी गौरव सम्‍मान सागर की प्रतिभाएं नैनागिरी में सम्‍मानित

डॉ. संजीव सराफ को नैनागिरी गौरव सम्‍मान सागर की  प्रतिभाएं नैनागिरी में सम्‍मानित

सागर। जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरी में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्‍वशांति महायज्ञ के पावन अवसर पर नैनागिरी क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले विद्वानों के सम्‍मान समारोह में सागर मूल के काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय के डिप्‍टी लाइब्रेरियन डॉ. संजीव सराफ को आचार्य देवनंदी शोध संस्‍थान के कम्‍प्‍यूटरीकरण एवं जैन धर्म, दर्शन एवं संस्‍कृति को दिए गए योगदान को दृष्टिगत जैन तीर्थ नैनागिरी गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया। 







58 बार रक्‍तदान कर लोगों की जीवन रक्षा करने वाले समाजसेवी समीर जैन  एवं व्‍यक्तित्‍व विकास व जीवन प्रबंधन के लिए कृतसंकल्पित डॉ. आशीष द्विवेदी को भी सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजीव सराफ ने जैन धर्म के वैज्ञानिक पक्षों पर प्रकाश भी डाला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें