यूपी के ललितपुर से लाकर सागर के गढ़पहरा के किले में की हत्या, आरोपी गिरफ्तार★ पत्नी से प्रेम सम्बन्ध के चलते हुई हत्या पति ने प्रेमी की हत्या की

यूपी के ललितपुर से लाकर सागर के गढ़पहरा के किले में की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
★ पत्नी से प्रेम सम्बन्ध के चलते हुई हत्या पति ने प्रेमी की हत्या की

सागर। केंट थाना क्षेत्र में गढ़पहरा के किले के पास सन्दिग्ध अवस्था मे खून से लथपथ मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है। अवैध सम्बन्धो को लेकर हत्या हुई थी। मृतक और आरोपी सभी यूपी के  ललितपुर जिले के है। हत्या करने के लिए मृतक को  ललितपुर से सागर में  मंदिर के  दर्शन कराने के बहाने लाये थे। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने आज पत्रकारों से चर्चा में इसका खुलासा किया। इस मौके पर ASP विक्रम सिंह और केंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी मौजूद थे। 




पुलिस के मुताबिक थाना फेन्ट जिला मागर अंतर्गत दिनांक 01.03.2022 को शाम करीब 5.30 बजे सूचनाकर्ता संदीप यादव द्वारा जरिये फोन जानकारी दी गई कि गढपहरा के पुराने किले के अंदर वाले कमरे में एक डेड वाडी पड़ी हुई है ।सूचना तस्दीक हेतु तत्काल रवाना होकर गढपहरा पुराने किले घटना स्थल पहुंचा जहाँ किले के अंदर वाले कमरे में एक डेड वाड़ी संदिग्ध अवस्था में बरामद हुई ।जिसके सिर मुंह नाक व कपडे खून से लतपथ थे। तत्काल घटना की सूचना बरिष्ठ अधिकारियो को दी गई ।जो मार्गदर्शन प्राप्त कर मौके पर ही प्रार्थी संदीप यादव की ओर से अज्ञात मृतक के संबंध में मामला दर्ज किया गया। एफएसएल यूनिट एवं डॉग स्कॉड बुलवाया गया एवं बारीकी से घटना स्थल व शव निरीक्षण एफएसएल अधिकारियो की उपस्थिति में की गई।रात्रीकालीन समय होने से डेड वाडी को सुरक्षित जिला चिकित्सालय सागर की मरचुरी में रखवाया गया ।याने पर असल  अज्ञात डेड वाडी की पहचान की गई। जो पहचान कर्ता अंकित सेन द्वारा उपरोक्त मृतक की पहचान राजू सैन पिता रमेशचंद सेन उम 35 वर्ष निवासी लकड़यापुरा थाना सदर कोतवाली जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। मर्ग जांच पर मृतक के हत्या होना पाये जाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 302 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय तरूण नायक द्वारा अज्ञात आरोपी की त्वरित पतारसी कर गिरफ्तारी व हत्या के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया । अति पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर
पुलिस अधीक्षक  रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम बनाकर हत्या के संबंध में आये साक्ष्यों के अनुसार संदेही.कपिल पिता मनमोहन सेन उम 38 दर्थ निवासी जाखौरा जिला ललितपुर उ.प्र. को दस्तयाब किया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसके
द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया ।

दोस्त को 20 हजार रुपये का लालच देकर कराई हत्या

आरोपी कपिल सेन की पत्नि के साथ मृतक राजू सेन के प्रेम संबंधों के चलते पुरानी बुराई होने के कारण कपिल सेन द्वारा अपने दोस्त छोटू कुशवाहा निवासी कचनौंदा को 20 हजार रूपये का लालच देकर हत्या
करने के लिये उत्प्रेरित किया।  छोटू कुशवाहा निवासी कचनौदा जिला ललितपुर को दस्तयाब कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई । उसके द्वारा बताया गया कि कपिल
सेन निवासी ललितपुर के कहने एवं 20 हजार रूपये देने की बात पर तैयार होकर छोटू कुशवाहा  ने मृतक राजू सेन को दिनांक 27.02.2022 को अपनी मोटर साईकिल क्र.UP 94.x 7347 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स में शाम करीबन 4.00 बजे गढपहरा मंदिर में दर्शन करने के बहाने ललितपुर से लेकर आया था ।जो दर्शन करने के बाद राज को लेकर गढपहरा के
पुराने खंडहर किले की ओर ले गया एवं किले के अंदर वाले कमरे में सुनसान जगह पर बड़े पत्थर से सिर में मारकर लहू लुहान कर दिया फिर हाथ से गला दबाकर राज सेन की निर्मम हत्या कर दी।

प्रकरण में घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स UP 94 x
7347 एवं 500 रूपये नगद जप्त किया गया। घटना में संलिप्त आरोपी 01कपिल पिता मनमोहन सेन उम 38 साल निवासी जखोरा हाल बंसत विहार कालोनी
ललितपुर 02- छोट् पिता रामश्वरुप कुशवाहा उम 19 साल निवासी ग्राम कचनोदा जिला ललितपुर (उ.प.) को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। 
सराहनीय योगदान-
इस वारदात को सुलझाने में उपनिरी0 गौरव सिंह तिवारी उपनिरी के एन अरजरिया, सउनि० हरिहर प्रताप सेगर, प्र0आर0 67 विश्वनाथ प्र0आर0 818 वीरेन्द्र, प्र0आर0 1071 विक्रम प्र0आर0244 मणीशंकर, प्र0आर0 1377 राजेन्द्र प्र0आर074 भवानीशंकर, आर0 245 मनीष आर0 1066 लखन आर0 राकेन्द्र, दिनेश यादव , अभिषेक गौतम, दीपक, संपूर्ण टीम साईवर सेल का अहम योगदान है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive