Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष बने एड.रामवतार यादव


टैक्स बार एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष बने एड.रामवतार यादव


सागर।  टैक्स बार एसोसिएशन सागर के द्विवार्षिक 2022-24 चुनाव समपन्न किये गए। जिसमे निर्वाचित पदाधिकारी सभी सदस्यों के समक्ष निर्वाचित किये गए। इनमेअध्यक्ष एड. रामअवतार यादव
उपाध्यक्ष आर.डी. बड़ोनिया(ca),  उपाध्यक्ष (बीना)-एड.यशवंत जैन, सचिव एड.दीपक जैन, कोशाध्यक्ष एड. उदय कुमार शर्मा सह- सचिव  एड. हितेश भंडारी बने। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री एड.हर्षवर्द्धन दिवाकर एवं उनके साथ उनके सहयोगी एड. आकाश गोदरे एवं प्रशांत केशरवानी द्वारा चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। इस चुनाव में सीनियर अधिवक्ता श्री पी.सी.जैन , श्री नरेन्द्र भंडारी, श्रीमति हेमलता सरवैया एवं अन्य सभी सदस्यगण एवं चार्टेड अकाउंटेंट शामिल थे। मंच संचालन एड.पवन पाठक द्वारा किया गया एवं आभार अधिवक्ता अनिल चौदा द्वारा किया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive