Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शिवजीत कंग बने सागर जिला पटवारी संघ के नए अध्यक्ष

शिवजीत कंग बने  सागर जिला पटवारी संघ के नए अध्यक्ष

सागर। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने सागर जिले के पटवारी संघ अध्यक्ष पद पर शिवजीत कंग को बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष तैनात किया है।
गौरतलब है कि सागर जिले में पटवारी संघ लगभग निष्क्रीय पड़ा था। विगत दिनों प्रदेश व्यापी पटवारी आंदोलन में सागर जिला पटवारी संघ की भागीदारी न के बराबर रही थी इस कारण पटवारी गणों में रोष व्याप्त था। 



उलेखनीय है कि सागर जिला राजस्व मंत्री के गृह जिले में पटवारी संघ और उसके कमान अधिकारी की भूमिका नीतिगत मामलों में अहम होती है।श्री कंग इसके पूर्व भारतीय सेना में मत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। इनकी नियुक्ति से  निष्क्रीय पड़े संघ में नई ऊर्जा आशा और पटवारी गणों में आत्म विश्वास जाग्रत हुआ है।
श्री कंग ने बताया कि अब शीघ्र ही पटवारी गणों के हित संरक्षण के लिए जिले में साथ ही तहसील स्तर पर विधिवत चुनाव के माध्यम से नई कार्यकारणी का गठन कर पटवारी गणों को लामबंद कर सक्रीय किया जाएगा।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive