भोज विवि के क्षेत्रीय केंद्र का भ्रमण किया कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने
सागर। डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने आज मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के क्षेत्रीय केंद्र सागर का भ्रमण किया। कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने क्षेत्रीय केंद्र सागर की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आपकी शिक्षा आपके द्वार योजना के अंतर्गत शिक्षा का यह अभियान सराहनीय है।
प्रो नीलिमा गुप्ता ने क्षेत्रीय केंद्र सागर के निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत से विभिन्न पाठ्यक्रमों और अकादमिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कुछ सुझाव भी दिये। प्रो राजपूत ने विस्तार से पाठ्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया। प्रो राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एम ओ यू के आधार पर सागर क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत सागर संभाग के सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाडी जिलों के महाविद्यालयों को अध्ययन केन्द्र बनाया गया है। इसके अलावा केंद्रीयजेल सागर भी उप-अध्ययन केन्द्र के रूप में प्रारंभ किया गया है। उल्लेखनीय है कि जेल अंतर्वासियों के लिए भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा पूर्णतः निशुल्क अध्ययन की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र सागर के निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत और कर्मचारी श्री रंजीत ठाकुर, वीरेन्द्र चडार, असित तिवारी, पवन बाथरे आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें