Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एमआर यूनियन ने की हड़ताल, निकाली रैली

एमआर यूनियन ने की हड़ताल, निकाली रैली

 सागर। मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के द्वारा सी आई टी यू संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं राष्ट्रीय संगठन एफ एम आर ए आई के आह्वान पर दो दिवसीय 28-29 मार्च हड़ताल के पहले दिन आम सभा, वाहन रैली एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ! जिसमें लगभग 200 दवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस संबंध में चर्चा करते हुए संगठन के सचिव सचिन तलरेजा ने बताया की इस हड़ताल में मुख्य मांगे - केंद्र सरकार से न्यूनतम वेतन ₹26000 लागू करना, चार काले श्रम कानून को हटाकर SPE एक्ट 1976 को लागू करना, सेक्शन 2J के अंतर्गत सेल्स प्रमोशन को उद्योग का दर्जा प्रदान करना आदि मांगे शामिल है ! इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं पर जीएसटी हटाना एवं दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाना आदि मांगे शामिल हैं ! 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


हड़ताल को सफल बनाने में अध्यक्ष अनादि रावत उपाध्यक्ष नीरज दुबे कोषाध्यक्ष सुनील जैन सह सचिव,महेंद्र राय, अमित तिवारी, दिनेश पटेल राहुल शर्मा वीरेंद्र गोस्वामी नीलेश जैन वीरेंद्र कुशवाहा जोहेब आशीष सोनी अभिषेक आनंद दुबे अवधेश खरे गेंदा लाल कोष्टी अनुराग पांडे अजय द्विवेदी तारिक खान नरेंद्र लोधी एवं अनेक एम आर का सहयोग रहा !
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive