भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
सागर। भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज जिला समिति सागर के तत्वाधान में एमएस गार्डन तिलक गंज सागर में भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । इसके आयोजनकर्ता पंडित श्री बीएल दीक्षित एवं पंडित श्री दीपक दुबे दरहे।
इसके मुख्य अतिथि भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्री नर्मदा शंकर भार्गव गुना और अध्यक्षता पंडित रामगोपाल जी चौबे ने की। विशिष्ट अतिथि पंडित श्री पुरुषोत्तम चौबे ,पंडित श्री बृजकिशोर शर्मा ,पंडित श्री अशोक चतुर्वेदी इंदौर ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश एवं पंडित श्री अवधेश शास्त्री पलेरा उपाध्यक्ष भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश पंडित श्री राज किशोर पुरोहित सागर और स्वगताध्यक्ष
पंडित श्री आशीष ज्योतिषी और पंडित श्री सुशील भार्गव की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों का स्वागत समारोह संपन्न किया गया । जिनमें वयोवृद्ध डॉ जनार्दन दुबे, पंडित श्री के के सिलाकारी,डॉ सुरेश आचार्य ,श्री सुरेश दुबे जी साथी प्रकाशन,श्री हरि बल्लभ दुबे जी
श्री अनुराग चतुर्वेदी जी ,श्री डॉक्टर दिवाकर शर्मा , पंडित राम गोपाल चौबे, पंडित शिवकांत चौबे ,पंडित श्री एमडी भार्गव पंडित ,श्री प्रभात ज्योतिषी , पंडित श्री मिट्ठू लाल जी मिश्रा का फूल माला अंग वस्त्र श्रीफल तिलक लगाकर सम्मान किया एवं आशीर्वाद ग्रहण किया।
समाज हित मे लिए कई निर्णय
समारोह में भार्गव समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने समाज की प्रगति हेतु उपयोगी महत्वपूर्ण सुझाव दिए । प्रदेश अध्यक्ष भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज पंडित श्री नर्मदा शंकर भार्गव ने समाज का संगठन को मजबूत करने एवं सदस्य संख्या बढ़ाने पर जोर दिया एवं समाज के गरीब तबके तक सहायता करने हेतु कहा गया। वक्ताओं के सुझावों में मंदिर निर्माण एवं सभा गृह निर्माण हेतु प्रयास किए जाने हेतु निर्देश दिए एवं अगली जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु अगली बैठक में विचार विमर्श करने हेतु परामर्श दिया। प्रत्येक माह समाज की बैठक आयोजन करने हेतु सुझाव दिया।
सभी वक्ताओं ने क्रमशः समाज की एकता और समाज में गतिशीलता के साथ आने वाली सभी परिस्थितियों का सामना कैसे किया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया आगामी युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं बच्चों में उनके कैरियर के प्रति किस प्रकार से उनके लिए सहायता दी जाए इस पर चर्चा हुई प्रदेश कार्यकारिणी संभागीय कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी और नगर एवं विकास खंड कार्यकारिणी के गठन के लिए भी सुझाव और आवेदन निवेदन किए गए हैं । सभा में निर्णय लिया गया की प्रतिमाह समाज के प्रत्येक घर क्रमशः एक बैठक का आयोजन किया जाएगा ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजना चतुर्वेदी ने किया कार्यक्रम का आभार श्री बी एल दीक्षित ने किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें