Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सागर जिले के यातायात की कमान महिला पुलिस ने संभाली

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सागर जिले के यातायात की कमान महिला पुलिस ने संभाली
सागर।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्‍यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक के निर्देशन मे सागर जिले के थानों मे महिला पुलिस को यातायात की कमान सौपी गई जिसमे लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया गया इसके अतिरिक्‍त सभी थाना प्रभारी, अपने महिला बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र के स्‍कूलों मे जाकर छात्राओं एवं उपस्थित महिला स्टाफ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे मे जानकारी प्रदाय की गई। महिला संबंधी अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया साथ ही महिलाओं को सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि को उपयोग करने में सावधानी बरतने एवं सोशल मीडिया से संबंधित हो रहे अपराधों से बचने हेतु उपाय बताये साथ ही यदि उनके साथ कोई घटना होती है तो किस प्रकार पुलिस सहायता प्राप्‍त हो सकती है इस बारे मे विभिन्‍न माध्‍यमों के बारे मे जानकारी दी गई।





थाना प्रभारियो द्वारा महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के संबंध में भी आईपीसी में कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई एवं साइबर संबंधी अपराध जो कि तेजी से समाज मे फ़ैल रहे है उनसे कैसे बचा जा सकता है इस पर प्रकाश डाला तथा अगर कोई सायबर से संबंधित अपराध आपके साथ हो जाये तो आप कैसे पुलिस की मदद ले सकते है इससे संबंधित कानूनी  प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com