Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भोपाल से हैदराबाद जारही वॉल्वो बस में लगी आग,सभी यात्री सुरक्षित

भोपाल से हैदराबाद जारही वॉल्वो बस में लगी आग,सभी यात्री सुरक्षित 
बैतूल ।नेशनल हाइवे 69 पर बुधवार रात एक वॉल्वो volvo bus बस आग के गोले में बदल गयी। भोपाल से हैदराबाद जा रही  वोल्वो बस में अचानक आग लग गयी।   हादसा नेशनल हाईवे 69 पर बैतूल से 20 किलोमीटर दूर नीम पानी के पास फ़ांसीबड़ परल हुआ।  वर्मा ट्रेवल्स कम्पनी की यह वोल्वो बस क्रमांक एमपी 04 पीए 5632  आज शाम भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी।  यह बैतूल पहुंचती उससे पहले ही यह आग की लपटों से घिर गई ।



 जिस समय यह हादसा हुआ बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। आग की लपटों के बीच सभी यात्रियों को उतार लिया गया था ।कुछ यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive