Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बी.टी.आई.आर.टी. में " रोबोटिक्स" पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

.
बी.टी.आई.आर.टी. में " रोबोटिक्स" पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सागर 12 मार्च : यत्र नारयते पूज्यते तत्र रमन्ते देवता अर्थात जहां नारी का सम्मान होता हैवही देवता निवास करते है। बी.टी. परिवार की नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के पावन उद्देश्य से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) से आधुनिक जीवन शैली एवं विकास की रीढ़ "रोबोटिक्स' पर बी.टी.आई.आर.टी. सिरोंजा स्थित शैक्षणिक परिसर में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । यह कार्यशाला 08 से 12 मार्च तक संस्था के ई.सी.ई. एवं ईएक्स.
विभाग द्वारा आयोजित की गई । कार्यशाला का उद्घाटन संस्था के सभागार में दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती पूजन से हुआ तद्उपरान्त संस्था के रजिस्ट्रार तरूण सिंह
प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया। विषय विशेषज्ञ इंजी. शिवम पटैल व सनी टुंडेले ने कार्यशाला के संदर्भ में विस्तृत जानकारी साझा की। पांच दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने रोबोट के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की, कोडिंग सीखी रोबोट निर्माण में आवश्यक कंमपोनेनट्स के संदर्भ में जाना, क्लाउड कम्पूटिंग के संदर्भ में जानकारी हासिल की, रोबोट हार्डवेयर सीखा। सी लेंग्वेज की जानकारी हासिल की एवं रोबोट अंसेबिल करना भी सीखा मोबाइल से इंटरफेसिंग सीखी व रोबोट
निर्माण एवं टेसटिंग करना सीखा। इन पांच दिनो में रोबोट से संबंधित हार्डवेयर साफ्टवेयर एवं टेक्नालॉजी से प्रतिभागी भली-भांति परिचित एवं पारंगत हुये।कार्यशाला के दौरान 11 रोबोट तैयार किये गये जिनका आज प्रदर्शन किया गया। आज आयोजित समापन सामारोह में प्रतिभागी अमन आर्या, अभय पटैल एवं मोतीलाल कुर्मी ने कार्यशाला को लेकर अपने अनुभव
साझा किये। संस्था के प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले जी ने अपने उद्बोधन में सम्मानीय विशेषज्ञ एवं आयोजक टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। तथा प्रतिभागियों से आई.आई.टी. मुंबई द्वारा आयोजित ई यंतरा प्रतियोगिता हेतु रोबोट तैयार करने की अपील की। आपने संस्था में इंडस्ट्रीयल रोबोट विकसित करने की इच्छा भी व्यक्त की। संस्था के रजिस्टार तरूण सिंह ने अपने बचपन के वैज्ञानिक अनुभव साझा किये। आपने संस्था प्रवंधन की तरफ से इस तरह के प्रोजेक्ट्स में सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। संस्था के पालीटेकनिक विंग के प्राचार्य डॉ. सुजीत सिंह ने विशेषज्ञो . फैकल्टी एवं विद्यार्शियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात् कार्यशाला के विशेषज्ञो को स्मृति चिन्ह एन नगद राशि से सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन ई.सी.ई. एवं ई. एक्स विभाग की अध्यक्षा सुश्री मेघा सोनी ने किया। समापन समारोह का सफल संचालन इंजी. आरथा गुप्ता ने किया।यह कार्यशाला वी.टी. गुप के चेयरमेन श्री संतोष जैन घडी के संरक्षण, प्राचार्य डॉ. वीरेश कुसकल के कुशल दिशा निर्देशन एवं ई.सी.ई. एवं ई. एक्स विभाग की अध्यक्ष इंजी. मेघा सोनी एवं विभागीय टीम को बेहतरीन समन्वयन में आयोजित की गई इसके माध्यम से संस्था के प्रतिभागी रोबोट के अदभुत उपयोगिता एवं कौशल रो भली भांति परिचित हो सके।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive