Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आम आदमी पार्टी ने मनाया विजय उत्सव, निकाली रैली।★ मध्यप्रदेश में आपकी लहर,देंगे तीसरा विकल्प -: पंकज सिंह

आम आदमी पार्टी ने मनाया विजय उत्सव निकाली रैली।

★ मध्यप्रदेश में आपकी लहर,देंगे तीसरा विकल्प -: पंकज सिंह

सागर । आम आदमी पार्टी सागर ने पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हुई है ऐतिहासिक जीत की खुशी विजय उत्सव रैली के रूप में मनाया । विजय उत्सव रैली में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  पंकज सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता तथा बुन्देलखण्ड ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन सहित तमाम पदाधिकारी एवं क्रांतिकारी साथी सम्मिलित हुए। 
 विजय उत्सव रैली सिविल लाइन से शुरू होकर गोपालगंज , बस स्टैंड , परकोटा , तीन बत्ती , कटरा मस्जिद , राधा तिराहा होते हुए भगवान गंज चौराहा पर समाप्त हुई । इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला,रैली का जगह जगह स्वागत किया गया, कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। 
      प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिला तथा विधानसभा एवं कुछ जगह ग्राम एवं वार्ड स्तर पर संगठन तैयार है और पार्टी पूरी ताकत और जोश से आगामी नगरीय निकाय,पंचायत एवं विधान सभा चुनाव लड़ने को तैयार है,उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता को आप तीसरा विकल्प पूरी सक्षमता,ताकत एवं विश्वास के साथ देगी तथा दिल्ली मॉडल को आम जन तक लेकर जाएगी।

       प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उदय से देश और प्रदेश में अब कल्याणकारी शासन की होगी आम स्थापना,छदम राष्ट्रवाद  एवं शोषणकारी राजनीति से मिलेगी मुक्ति अब देश मे सच्चे राष्ट्रवाद और जनोन्मुखी राजनीति की होगी स्थापना और हमारा भारत शक्तिशाली  तथा विश्व की महाशक्ति बनेगा।
सारे देश की आशायें, विश्वास आप से है और आप के क्रांतिकारी साथी ,कार्यकर्ता देश के प्रत्येक नागरिकों की आशाओं को पूरा करेगा उनके विश्वास पर खरा उतरेगा तथा राजनीतिक आतंकवाद को खत्म करेगी । शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि यह जीत पंजाब की आम जनता की जीत है और राष्ट्रीय राजनीति में आम आदमी पार्टी का एक बड़ा कदम है । ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने कहा कि पंजाब के बाद मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी । जिला सचिव नीलेश पवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी का विस्तार पूरे देश में तेजी से हो रहा है , पंजाब के बाद अब मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी सत्ता की प्रमुख दावेदार है । 
         इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह , प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत , जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार , जिला सचिव नीलेश पवार , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , आरती राज, जिला सह सचिव नरेश प्रजापति , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , बंडा विधानसभा अध्यक्ष नीरज राज , अमित सोनी , अतुल मिश्रा , अखिलेश जैन , गौरीशंकर चढ़ार , डॉ अरविंद चौधरी , अभिषेक चौरसिया , राजू, एस के खत्री, अमित सोनी (गढ़ाकोटा), मकरोनिया संत रविदास वार्ड क्र.16 से हेमलता अहिरवार, वार्ड प्रभारी बदन अहिरवार, चेतन्य कोशाय, ब्रजेश, अमित साहू ( बीना), ब्रजेश अंकल, धरीराम गुप्ता, सनमन सिंह राजपूत, अमित मोदी, रामनिवास लोधी,नागर सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive