राजस्व निरीक्षक 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई
सागर।लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक मनीराम गोंड को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके निवास से रँगे हाथों गिरफ्तार किया है। तहसील कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस द्वारा की जा रहीकार्यवाही से हड़कम्प मच गया। जमीन के सीमांकन करने के एवज में रिश्वत ली थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि कार्यालय में आवेदक पंकज कुमार जैन पिता स्वतंत्र कुमार जैन उम्र 39 वर्ष निवासी जबलपुर नाका दमोह ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार आरोपी मनीराम पिता भग्गू गौड़ उम्र 52 वर्ष निवासी ऑफिसर्स कॉलोनी दमोह राजस्व निरीक्षके दमोह द्वारा भूमि के सीमांकन करने के एवज में पंकज जैन से रिश्वत मांगी जा रही है।
यह भी पढ़े..
लोकायुक्त टीम ने आज आर आई मनीराम गोड के ऑफिसर्स कॉलोनी दमोह स्थित सरकारी आवास पर 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। इस टीम में निरीक्षक श्रीमती मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा एवं विपुस्था स्टाफ सागर शामिल था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें