Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बस स्टैंड से मिलावटी 5 क्विंटल मावा एवं एक क्विंटल मिल्क केक जब्त

बस स्टैंड से मिलावटी 5 क्विंटल मावा एवं एक क्विंटल मिल्क केक जब्त



सागर । मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक  आर्य   के निर्देश पर सागर जिले को मिलावट से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज जिला सुरक्षा खाद्य अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले होली एवं अन्य त्योहारों में मावा एवं मिल्क केक उत्तर प्रदेश के जिलों से आने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके तहत आज मुख्य बस स्टैंड पर ललितपुर से आने वाली बस की जांच की गई। जिसमें 5 क्विंटल मावा एवं एक क्विंटल मिल्क केक को जप्त किया गया।




जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि मावा एवं मिल्क केक को भेजने एवं प्राप्त करने वाले की जानकारी प्राप्त की जा रही है। जानकारी प्राप्त होते ही संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा। जप्त किए गए मावा एवं मिल्क कैक को नष्ट कराने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive