इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट 304 की चेयरमैन प्रज्ञा पारीक ने किया सागर का दौरा

इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट 304 की चेयरमैन प्रज्ञा पारीक ने किया सागर का दौरा

सागर।  इनर व्हील क्लब सागर सेंट्रल द्वारा आयोजित आधिकारिक यात्रा व सम्मान समारोह कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट 304 की चेयरमैन प्रज्ञा पारीक जी ने सागर का दौरा किया।  उनके दो दिवसीय कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ सागर सेंट्रल ने क्लब द्वारा  अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, रतोना स्थित दयोदय गौशाला का संपूर्ण क्लब के सदस्यों ने उनके साथ मिलकर भ्रमण किया वहां की व्यवस्थाएं देखी|गर्मियाँ आने वालीं है तो ठंडे पानी के लिए घड़े, गिलास, जग, साथ ही  डंके आदि दिए गए | साथ ही टब फावड़ा आदि भी दिया गया |इसके पश्चात इनरव्हील क्लब के सभी सदस्य कुढ़ारी स्थित अनाथ आश्रम गए जिसमें बच्चों को आटा, पोहा बेसन सूजी आदि दिया गया, बच्चों को सजने संवारने के लिए भी सामग्री दी गई मंडला अध्यक्ष ने बच्चों को खूब पढ़ने और अपने पैरों पर खड़े होने की सलाह दी |इनरव्हील क्लब ने पेट्रॉल पम्प पर होर्डिंग्स भी लगवाये और लोगों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाय ।






 अध्यक्ष हिना गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे सभी का स्वागत किया व मंडला अध्यक्ष को यकीन दिलाया कि हम इसी जोश और उत्साह से कार्य करते रहेंगे तत्पश्चात सचिव सविता महेश्वरी ने क्लब की अभी तक कि रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने क्लब द्वारा किए गए कर जैसे वृद्ध आश्रम visit, तंबाकू पर सैमिनार, पौधारोपण स्वच्छता आदि पर किए गए प्रकल्पों से सब को अवगत कराया |
नए सदस्यों को पिन लगा कर क्लब मे स्वागत किया गया , क्लब पत्रिका का विमोचन प्रज्ञा जी पारीक के कर कमलों से हुआ उन्हें क्लब द्वारा वार्षिक गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया साथ ही चार  महिला शक्तियों का भी सम्मान किया गया । इनमे हर्षि चौधरी, Sharanya अग्रवाल, पत्रकार रेशु जैन और दिशा कोरी है। |प्रज्ञा पारीक जी ने अपने उद्बोधन मे इनरव्हील क्लब ऑफ सागर सेंट्रल द्वारा किए कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, क्लब द्वारा अनाथ बच्चों को मैजिक शो दिखाने की विशेष रूप से प्रशंसा की |

         पत्रकार रेशु जैन हुई सम्मानित

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


उन्होंने कहा कि महिलाओं को परिवार के साथ-साथ खुद का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि वे स्वास्थ होगी तो ही वे अपने परिवार को स्वस्थ बना पाएँगी |उन्होंने यह भी कहा कि क्लब को सोलर एनर्जी, अनाथ बच्चों वृद्ध जनों के लिए और ज्यादा कार्य करना चाहिए |कार्यक्रम का संचालन नेहा जैन ने किया |

ट्वीटर लिंक



कार्यक्रम में इनर व्हील अध्यक्ष हिना गुप्ता, सचिव सविता महेश्वरी, दीप्ति चंदेरिया, सरोज जैन, प्रमिला जैन, आराधना जैन ,आँचल  जैन, छाया अग्रवाल, रुचि खण्डेलवाल, शशि सोनी ,राखी माहेश्वरी , kalpana सोनी , लवली श्रीवास्तव , रेणु जैन , ममता वर्मा , ज्योति साहू इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव आजाद जैन ,राजीव चौधरी ,अनिल चंदेरिया,अभिनय जैन,दिनेश जैन शिल्पी ,राजेश सोनी , प्रदीप माहेश्वरी, विवेक श्रीवास्तव , दिलीप जैन  एवं कई सदस्यों ने भीअपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें