★ पंजीकृत, अपंजीकृत और अनाधिकृत मैरिज गार्डन की सूची जारी
★ 30 अप्रैल तक कराएं पंजीयन, अन्यथा किये जाएंगे निरस्त
सागर । पंजीकृत मैरिज गार्डनों में पार्किंग सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं मौजूद हों। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिये हैं। उन्होंने कहा कि, मैरिज गार्डन में समुचित पार्किंग व्यवस्था न होने पर उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाए।
पिछले दिनों हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर जिला प्रशासन ने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के मैरिज गार्डनों पर कसावट की है।कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने नगर निगम के साथ शहर में संचालित हो रहे मैरिज गार्डन की जांच की, जिसके उपरांत शहर में संचालित पंजीकृत, अपंजीकृत और अनाधिकृत मैरिज गार्डन की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में 14 पंजीकृत मैरिज गार्डन संचालित हो रहे हैं। जबकि, 14 मैरिज गार्डन अपंजीकृत हैं तथा 5 मैरिज गार्डनों को अनाधिकृत घोषित किया गया है।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाने और शादी/ समारोह के लिए संचालित किए जा रहे मैरिज गार्डन का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया था।
नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि, अपंजीकृत मैरिज गार्डन संचालकों को आगामीअप्रैल माह के भीतर पंजीयन कराना आवश्यक होगा अन्यथा की स्थिति में 1 मई 2022 को ऐसे सभी अपंजीकृत मैरिज गार्डन भी निरस्त घोषित कर दिए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि, अपंजीकृत मैरिज गार्डन संचालकों को आगामीअप्रैल माह के भीतर पंजीयन कराना आवश्यक होगा अन्यथा की स्थिति में 1 मई 2022 को ऐसे सभी अपंजीकृत मैरिज गार्डन भी निरस्त घोषित कर दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि, 8 मार्च 2022 को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई चर्चा के अनुसार शहर की ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मैरिज गार्डनों का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया था। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
ये हैं पंजीकृत मैरिज गार्डन
जारी की गई सूची के अनुसार शहर में 14 पंजीकृत मैरिज गार्डन है जिनमें ग्रेंड पैलेस (राजीव नगर बार्ड), मलैया मैरिज गार्डन, ग्रीनवेली मैरिज गार्डन, राम सरोज पैलेस, लक्ष्मीनारायण गार्डन, गुजराती धर्मशाला
(कच्छकड़वा), सागर सरोज गार्डन, होटल वरदान, एम. एस. गार्डन, जिन्नत मैरिज गार्डन, दा हेरिटेज, रॉयल पैलेस ,स्तुति मैरिज गार्डन, प्रेमपरिणय मैरिज गार्डन शामिल हैं।
अपंजीकृत मैरिज गार्डन में होटल दीपक, संगम होटल, अमन मैरिज गार्डन, वृन्दावन मैरिज गार्डन, निर्मल बंधन, वृन्दावन मंदिर, पटेल मैरिज गार्डन,कि साहू धर्मशाला, आदर्श गार्डन मोतीनगर,राघव गार्डन, सेंचुरी गार्डन, राजा मैरिज गार्डन, आस्था मैरिज गार्डन और आर्य समाज ट्रस्ट शामिल हैं।
जबकि अनाधिकृत मैरिज गार्डनों में गेडा जी धर्मशाला, सागर सेलिब्रेशन, सिटी मैरिज गार्डन, उत्सव भवन और त्रयंबकेराज पैलेस को घोषित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें