मंत्री मंडल चिंतन बैठक 26-27 को पचमढ़ी में मंत्री-मंडल उप समिति ने की बैठक की तैयारियों की समीक्षा

मंत्री मंडल चिंतन बैठक 26-27 को पचमढ़ी में मंत्री-मंडल उप समिति ने की बैठक की तैयारियों की समीक्षा


भोपाल। मंत्री-मंडल चिंतन बैठक की सभी तैयारियाँ समय पर सुनिश्चित करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में होने वाली चिंतन बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।



मंत्री श्री सिंह ने बताया कि चिंतन बैठक में शामिल होने के लिये 25 मार्च की शाम सभी मंत्री बस से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे। चिंतन बैठक 26 मार्च को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के साथ शुरू होगी। चिंतन बैठक में दोनों दिन विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर सत्र होंगे। सत्र-समापन के बाद मंत्रीगण बस से ही भोपाल वापस आयेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की तैयारियों के लिए उप समिति गठित की है। समिति में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल शामिल हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला और प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मण्डलोई उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें