Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शहीद दिवस : 23 मार्च पर होगा पीयूष मिश्रा द्वारा लिखित नाटक "गगन दमामा बाज्यो" का मंचन★ स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायकों के जीवन पर आधारित है यह नाटक

शहीद दिवस : 23 मार्च  पर होगा पीयूष मिश्रा द्वारा लिखित नाटक "गगन दमामा बाज्यो" का मंचन
★ स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायकों के जीवन पर आधारित है यह नाटक

सागर। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में २३ मार्च २०२२ एवं २४ मार्च २०२२ को सागर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में "Third Eye Performers" एवं स्टूडियो अनश्ते की टीम द्वारा नाटक "गगन दमामा बाज्यो" प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसका मंचन सांस्कृतिक परिषद, डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के तत्वावधान में
होगा। नाटक के सभी कलाकार विश्वविद्यालय के वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्र हैं। यह नाटक पंडित चंद्रशेखर आज़ाद,
भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु एवं अन्य स्वतंत्रता संग्राम क्रांतिकारियों पर आधारित होने के साथ साथ भगतसिंह की,आज़ाद भारत की परिकल्पना पर प्रकाश डालता है।
इस तरह के आयोजन में आर्थिक पक्ष भी अहम भूमिका निभाता है।
यह जानकारी रिशांक तिवारी, आदित्य निर्मलकर, पार्थो घोष, यश गोपाल श्रीवास्तव, आनंद अग्रवाल, विवेक सोनी आदि ने पत्रकारों से चर्चा में दी।

उन्होंने बताया कि हमारे शहर के तमाम प्रायोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।जिसमें होटल सागर इन् , फर्स्ट क्राई, टाइटन, कौटिल्य अकादमी, रिछारिया बिल्डर्स,शीतल हथकरघा, गौरांग हार्डवेयर एवं हवाई अड्डा रेस्टोरेंट का सहयोग प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही विगत वर्ष की तरह, इस वर्ष भी इस नाट्य प्रस्तुति हेतु रावन फिल्म्स का विशेष सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त हुआ है। हमारे इन प्रायोजकों एवं सहयोगियों के बिना इस कार्यक्रम को इस तरह की ऊंचाई प्रदान
करना हमारे लिए मुश्किल कार्य था। 



इस आयोजन हेतु होटल सागर इन् में एक पत्रकार वार्ता में पोस्टर एवं ट्रेलर लांच किया गया।रिशांक ने बताया कि  इस नाटक को आगे भी केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मंचों पर ले जाने की योजना है। नाटक की प्रस्तुति २३ मार्च २०२२ एवं २४ मार्च 2022 को शाम ६:३० बजे स्वर्ण जयंती सभागार , विश्वविद्यालय सागर में होगी। इस नाट्य प्रस्तुति को देखने हेतु प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है परंतु प्रवेश हेतु पास अनिवार्य होगा।

 हमारे इस नाटक "गगन दमामा बाज्यो' के लेखक फिल्म एवं रंगमंच अभिनेता पीयूष मिश्रा हैं जो की राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र है, साथ ही नाटक का निर्देशन आदित्य निर्मलकर तथा संगीत संरचना का कार्य पार्थो घोष एवं यश गोपाल श्रीवास्तव द्वारा किया गया है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive