Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय एवं विराट विवाह महामहोत्सव का प्रथम आयोजन सम्पन्न, 13 - 14 अप्रेल को होगा अगला सम्मेलन

अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय एवं विराट विवाह महामहोत्सव का प्रथम आयोजन सम्पन्न, 13 - 14 अप्रेल को होगा अगला सम्मेलन
सागर। सरस्वती मैरिज गार्डन सागर में श्री अयोध्यावासी सोनी समाज सागर के तत्वावधान में  अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय महाकुंभ एवं विराट विवाह महामहोत्सव ( जिसमें सोनी समाज के सभी वर्ग सादर आमंत्रित हैं ) का प्रथम परिचय सम्मेलन समाज की एकता एवं समाज के प्रति समर्पण की भावना से सम्पन्न हुआ। आयोजन  उम्मीद से ज्यादा सफल रहा। समिति की ओर से सभी व्यवस्थाएं न8शुल्क रखी गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र , राजस्थान , गुजरात , दिल्ली  , छत्तीसगढ़ सहित प्रदेश के 43 नगरों से लगभग १० से १२ हजार स्वजातीय बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस अवसर पर  युवक -युवतियों ने मंच से परिचय दिया। वही कुछ वैवाहिक सम्बन्ध मोके पर  ही तय हुए। 


सफल आयोजन के लिए समिति की ओर से आभार  व्यक्त किया। समिति ने  समाज के सभी सम्माननीय बुजुर्गो  की कृपापूर्ण सन्निधि व युवा वर्ग  एवं समिति के सदस्यों की अभूतपूर्व सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका पर आभार जताया। अगला परिचय 13 व 14 अप्रेल को होगाऔर 15 अप्रेल को शादी होंगी।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com