पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ जिले के बल्देवगढ़ के एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। नामांतरण आदेश को कम्प्यूटर में फीड कराने के एवज में रिश्वत ली जा रही थी।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि कार्यालय में  आवेदक राहुल राय पिता गोपाल प्रसाद राय उम्र 28 वर्ष निवासी केलपुरा बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी । जिसमे आरोपी कन्हैयालाल मोधिया पिता मोहनलाल मोधिया उम्र 49 वर्ष निवासी गांधीग्राम जतारा पटवारी हल्का नंबर 24 बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ द्वारा नामांतरण हेतु दिए गए पटवारी प्रतिवेदन एवं नामांतरण  आदेश को कंप्यूटर में दर्ज करने के एवज में दस हजार की रिश्वत की मांग की थी । 

*
*

*

आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने तहसीली बल्देवगढ़ के सामने आरोपी का प्राइवेट ऑफिस ठाकुर के मकान में रँगे हाथों पकड़ा।इस कार्यवाई में निरीक्षक श्रीमती मंजू सिंह,  निरीक्षक अभिषेक वर्मा एवं विपुस्था स्टाफ सागर शामिल था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें