Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वनरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

वनरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
सागर।  लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह  जिले के विभाग के मढिया दो के वनरक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने जब्त शुदा ट्रेक्टर ट्राली को छोड़ने के एवज में रिश्वत ली थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के अनुसार फरियादी  हक्काई  पटेल निवासी  ग्राम  पाठा  तह हटा जिला  दमोह ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे आरोपी:- जितेन्द्र पटेल वनरक्षक मडियादो द्वारा वनविभाग  के प्र क्र 116/22 मे जप्त शुदा  ट्रेक्टर ट्राली को जिसे फरयादी को  सुपुर्दनामे में दिया गया था। इसके  एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। 




आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसके सरकारी आवास मडियदो जिला दमोह में दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  टीम में  निरीक्षक रोशनी जैन  एवं निरीक्षक मंजू सिंह व विपुस्था स्टाफ शामिल था। 




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive