विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही,रिटायर्ड शिक्षक से ले रहा था रिश्वत

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही,रिटायर्ड शिक्षक से ले रहा था रिश्वत

सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जीपीएफ राशि के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। 
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि कार्यालय में आवेदक राम दयाल मौर्य पिता बुद्धि लाल मौर्य उम्र 63 वर्ष ग्राम सर खेला रैयत थाना तारादेही रिटायर्ड शिक्षक जिला दमोह ने शिकायत दर्ज कराई थी।   इसके अनुसार  आरोपी गणपत प्रसाद अहिरवार पिता स्वर्गीय श्री सरसरिया अहिरवार उम्र 59 वर्ष वार्ड नंबर 8 विद्यानगर तेंदूखेड़ा विकास खंड शिक्षा अधिकारी तेंदूखेड़ा आहरण संवितरण अधिकारी तेंदूखेड़ा जिला दमोह द्वारा
आवेदक के रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले अर्जित अवकाश व जीपीएफ राशि के भुगतान के एवज में ₹10000 की मांग कर रहा है ।



लोकायुक्त टीम ने आज  कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी तेंदूखेड़ा जिला दमोह  
में गनपत अहिरवार को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया। इस टीम में निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक केपीएस बैन व विपुस्था स्टाफ  शामिल था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें