उपवनमण्डल अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई★ वनपाल से ले रहा था रिश्वत


उपवनमण्डल अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई
★ वनपाल से ले रहा था रिश्वत


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ जिले के उपवनमण्डल अधिकाती को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वनपाल की जांच उसके पक्ष में करने के एवज में रिश्वत ली थी।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि.आवेदक रामसेवक अहिरवार, वनपाल (आहार सर्कल रेंज बल्देवगढ) उम्र  59 वर्ष  भगत नगर कालोनी, टीकमगढ़ ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके अनुसार  आरोपी गोपाल सिंह मुवेल, उप वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा आवेदक की शिकायत जांच आवेदक के पक्ष में करने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। 




लोकायुक्त की टीम ने आज गोपाल सिंह मुवेल, उप वन मंडल अधिकारी को उसके  शासकीय आवास, सिविल लाइन टीकमगढ़
में वनपाल से 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। टीम में  DSP  राजेश खेड़े ,निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक रोशनी जैन व विपुस्था स्टाफ शामिल था। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive