तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव : राज्यपाल मंगुभाई पटेल 10 मार्च को करेंगे उद्घाटन ,11 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे

तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव : राज्यपाल मंगुभाई पटेल 10 मार्च को करेंगे उद्घाटन ,11 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे

सागर । राज्यपाल  श्री  मंगुभाई पटेल 10 मार्च  को दोपहर 3 बजे गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव  का शुभारंभ करेंगे । इस अवसर पर  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि  भी मौजूद रहेंगे । गढ़ाकोटा में 3 दिन आयोजित होने वाले रहस लोक उत्सव मेले में  10 मार्च को राज्यपाल एवं 11 मार्च को केंद्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  आएंगे ।
तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव  उद्घाटन  कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री  श्री गोपालभार्गव करेंगे। रहस लोकोत्सव समिति के  अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव ने बताया कि  इसके साथ ही  विशाल आदिवासी सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।शाम 6 बजे आर्केस्ट्रा एवं बाहर से आए हुए डांस ग्रुप के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी । आजादी का अमृत महोत्सव लघु नाटक की प्रस्तुति  भी की जाएगी । देर रात बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक जित्तू खरे और रानी कुशवाहा  का जवाबी मुकाबला और 101 नृतकों द्वारा राई नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी ।  दूसरे दिन 11 मार्च  को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहस लोकोत्सव मेले में आएंगे। दोपहर 12  बजे आजीविका महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं का सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव करेंगे। 



इसी दिन शाम 7 बजे आर्केस्ट्रा व  बाहर से आए हुए आए हुए डांस ग्रुप की रंगारंग प्रस्तुति, रात 9 बजे लोग गायक जित्तू खरे -रामदेवी मासूम  का जबाबी मुकाबला, रात में  बुंदेलखंड की राई नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी । शनिवार 12 मार्च को लोक कल्याण शिविर एवं रहस मेला का समापन होगा ।शाम 6 बजे  इंडियन आइडल के कलाकार सनी हिंदुस्तानी एवं अनुष्का बनर्जी द्वारा प्रस्तुति ,रात 9 बजे जित्तू खरे की राई होगी ।




10 से 12 मार्च तक तीनों दिन आयुष्मान  ,संबल  ,आधार  ,कर्मकार मंडल कार्ड ,बनाए जाएंगे। सभी प्रकार की पेंशन की  तुरंत स्वीकृति दी जाएगी । नगर पालिकाओं ,जनपदों ,जिला पंचायत की सभी हितग्राहियों मूलक योजनाओं के कार्य स्वीकृत किए जाएंगे । गरीबी रेखा में पात्र लोगों के नाम जोड़े जाएंगे। शिविर में आंखों के चश्मा ,कान की मशीन,  दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दी जाएगी। विकलांग प्रमाण- पत्र बनाए जाएंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive