Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR ; चोरी गई टाटा नेक्‍सॉन कार, पुलिस ने झांसी से की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

SAGAR ;  चोरी गई टाटा नेक्‍सॉन कार, पुलिस ने झांसी से की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र से चोरी गई कर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीन आरोपी भी गिरफ्तार हुईहै। 
पुलिस के अनुसार दिनांक 06.02.2022 फरियादी लुईस पीआर पिता पी0वी0 रप्पई उम्र 56 साल निवासी मोहन नगर मकरोनिया सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि में मोहन नगर मकरोनिया सागर में रहता हूं। डिवाईन नगर पटकुई बरारु में रोज अपनी कार क्रमाक एमपी 15 सीबी 7750 टाटा कंपनी की नेक्सोन स्लेटी रंग गाडी को फेक्टरी के आफिस के बाजू में टीन सेट में खड़ी कर देता था। गाडी की चाबी टीन सेट के बाजू में आफिस में ताला बंद करके रख देते है । 04.02.2022 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर ने आफिस का ताला तोडकर चाबी निकालकर कार को चोरी कर ले गया ।कार की कीमती करीवन 4 लाख रुपये की चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना केंट जिला सागर में अपराध क्रमाक धारा 457,380 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
उक्त घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गयी थी ।
 नगर पुलिस अधीक्षक श्री रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केन्ट गौरव सिंह तिवारी के नेतत्व में एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी की गयी घटना स्थल से लगे क्षेत्र के आस पास पूछताछ की गयी एवं अज्ञात आरोपियों के संबंध में मुखविरों से पूछताछ की गयी। गठित टीम द्वारा सघन्नता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपीयो के थाना क्षेत्र एवं आस पास के थाना क्षेत्रो के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की एव मुखविरो की मदद से झासी (उ.प्र.) से संदेही रिषभ उर्फ जोय पिता जार्ज अलेक्जेडर निवासी गांधी मुहाल पटकुई सागर को अभिरक्षा में लेकर चोरी गये वाहन टाटा नेक्शान गाडी क्र एमपी 15 सीबी 7750 के संबंध में पछताछ की गयी जिसने अपना जुर्म स्वीकार करने पर एवं प्रकरण में उक्त आरोपी द्वारा कार चोरी कर झासी में सह आरोपी पिन्टु राजपूत निवासी महरौनी एवं रोशन राजपूत निवासी ललितपुर एवं भरत अहिरवार निवासी झासी के सहयोग से कार आरोपी राजकरन अहिरवार निवासी झांसी को बेची उक्त आरोपी राजकरन अहिरवार एवं भारत अहिरवार की तालपा मोहल्ले में नेहरु पार्क के पास दविस दी गई। उक्त आरोपी राजकरन अहिरवार एवं भरत अहिरवार दस्तयाव होने पर घेराबंद कर पकड कर घटना के संबंद में पूछताछ की गयी ।जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं आरोपी राजकरन अहिरवार से चोरी गया वाहन क्रमाक एमपी 15 सीबी 7750 विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 

गिरप्‍तार आरोपी 01 रिषभ उर्फ जोय जार्ज पिता जार्ज अलेक्जेडर उम्र 22 साल निवासी गाधी मुहाल पटकुई सागर थाना केंट जिला सागर 02-भारत पिता मंशाराम अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम मैरी थाना नवाबाद जिला झासी एवं 03 राजकरन अहिरवार पिता धासीराम अहिरवार उम्र 29 साल निवासी कछियाना तालपुरा मोहल्ला झासी (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर केन्द्रीय जेल सागर में दाखिल किया गया। 

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान - उप निरीक्षक गौरव सिंह तिवारी थाना प्रभारी थाना केट, उपनिरी0 विद्यानद यादव, प्र0आर0 67 विश्वनाथ मिश्रा प्र0आर0 74 भवानीशंकर व्यास, आर0 245 मनीश तिवारी, आर0 1066 लखन सिंह, आर0 799 दिनेश यादव, आर0 625 योगेश तिवारी,आर0 846 हरि सिहं, आर0 1319 सोनू, आर0 1498 राकेन्द्र एवं प्र0आर0 1275 मुकेश, आर0 274 प्रदीप शर्मा, आर0 758 आशीष सिंह, साइवर सेल आर0 अमर तिवारी, आर0 अमित, आर० अरूण जिला सागर
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive